साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना के एथनिक लुक्स हैं कमाल


Smriti Kiran
2022-12-16,19:42 IST
www.herzindagi.com

    साउथ की फेमस एक्ट्रेसेस में शामिल राशि खन्ना अपनी एक्टिंग के अलावा असल जिंदगी में भी बेहद स्टाइलिश हैं। आइए आप भी देखें इनके कुछ एथनिक लुक्स-

वेडिंग लुक

    अगर आप वेडिंग पर डार्क रेड या वाइन कलर लहंगा पहनना नहीं चाहती हैं तो राशि के इस लहंगा लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। गोल्डन हैवी लहंगा में राशि किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

पार्टी लुक

    अगर आप फंक्शन व पार्टी में लाल रंग के एथनिक स्टाइल करना चाहती हैं तो राशि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बेल्ट के साथ लाल लहंगा व कॉन्ट्रास्ट ज्वेलरी पहनी राशि परी नजर आ रही हैं।

स्टाइलिश लहंगा लुक

    राशि ने यहां लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। अगर आप किसी की शादी में खास दिखना चाहती हैं तो राशि के इस लुक को रिक्रिएट करें।

नेट साड़ी लुक

    पीच कलर की नेट साड़ी के साथ राशि ने डिजाइनर ब्लाउज पहना है, जिसके साथ चोकर व बालों में मेसी बन और फूल खूब अच्छे लग रहे हैं।

अनारकली सूट लुक

    राशि खन्ना ने यहां मरून कलर का इनारकली सूट पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सिंपल व एलिगेंट लुक के लिए ऐसे स्टाइल कर सकती हैं।

येलो साड़ी लुक

    येलो लाइट वेट साड़ी पहनी राशि बेहद सुंदर लग रही हैं। राशि का यह लुक हल्दी के फंक्शन के लिए परफेक्ट है, रिक्रिएट कर सकती हैं।

लाल लहंगा लुक

    अगर आप शादी के फंक्शन में सबसे बेहतरीन दिखना चाहती हैं तो राशि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। सिंपल लाल लहंगा के साथ सिंपल मेकअप, मांगटीका व इयररिंग्स खूब अच्छे लग रहे हैं।

    आप भी राशि के इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com