देखें राजकुमार की दुल्हनियां का सिजलिंग अवतार
Smriti Kiran
www.herzindagi.com
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की शादी की चर्चा ने पत्रलेखा को और फेमस बनाया है। इनदोनों की जोड़ी काफी सुंदर लग रही है।
राजकुमार की दुल्हन वाकई काफी सुंदर हैं। इनकी ग्लैमरस अदाएं देखकर आप भी दंग रह जाएंगी। आइए देखते हैं इनके कुछ सिजलिंग फोटोज-
रेड गाउन
रेड गाउन में पत्रलेखा बला की खूबसूरत लग रही हैं। बालों का एक साइड स्टाइल इस लुक को और खास बना रहा है।
नीला ड्रेस
नीले ड्रेस में पत्रलेखा किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं। साथ में सिंपल मेकअप के साथ बालों का एक साइड स्टाइल भी काफी जंच रहा है।
व्हाइट ड्रेस
व्हाइट ड्रेस के साथ श्रग स्टाइल पत्रलेखा पर काफी क्यूट लग रहा है। साथ में बालों पर पोनी स्टाइल काफी फब रहा है।
ब्लैक व व्हाइट लंहगा
ब्लैक व व्हाइट लंहगा-चोली में पत्रलेखा बेहद सुंदर दिख रही हैं। सिंपल मेकअप और गले में पतली नेकपीस इस लुक को पूरा करते नजर आ रहे हैं।
ब्लू लहंगा
ब्लू लहंगे में पत्रलेखा का यह स्टाइल काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। सिंपल मेकअप के साथ मैचिंग ईयररिंग्स अच्छे लग रहे हैं।
व्हाइट क्रीमी नेट ड्रेस
व्हाइट क्रीमी नेट ड्रेस के साथ बालों का लो बन स्टाइल में पत्रलेखा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। हाथ में मैचिंग पोटली इस लुक पर अच्छे लग रहे हैं।
हैवी फ्रिल स्कर्ट विद टॉप
पत्रलेखा ने हैवी फ्रिल प्रिंटेड स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज पहना है। इसके साथ मेटल कड़ा और इयररिंग्स काफी अच्छे लग रहे हैं।
सिल्क साड़ी
पत्रलेखा ने पाउडर ब्लू रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई हैं। इन्होंने ग्लैमर की बजाय अपने स्टाइल से लुक को क्लासी बनाया है। साथ में हरे रंग का चोकर व इयररिंग्स खूब जंच रहे हैं।
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस मे पत्रलेखा किसी किलर लुक से कम नहीं लग रहीं हैं। सिंपल मेकअप के साथ बालों को खुला करने का ये स्टाइल बहुत खूब लग रहा है।
गोल्डन अवतार
गोल्डन ब्लेजर के साथ पतला नेकपीस एलिगेंट लुक दे रहा है। पत्रलेखा का यह स्टाइल काफी ग्लैमरस लग रहा है।
ब्लैक ड्रेस
ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक नेकपीस और चश्मा में पत्रलेखा बेहद हॉट लग रही हैं। साथ में मैचिंग हैंडबैग इस लुक को कंम्प्लीट करता नजर आ रहा है।
स्टोरी अच्छी लगी है तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com