एक्ट्रेस के ब्यूटीफुल विंटर लुक्स


Megha Jain
2022-11-29,15:29 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा आए दिन नए-नए फैशन गोल्स देती रहती हैं। वे हर मौसम में ट्रेंडी आउटफिट्स के ऑप्शन देती हैं। फिलहाल, सर्दियां चल रही हैं तो, आप उनके ये कुछ ट्रेंडी विंटर लुक्स ट्राई कर सकती हैं -

स्वेटर एंड लैदर पैंट

    परिणिती ने ब्राउन स्वेटर और ब्लैक लेदर पैंट और विंटर कोट कैरी किया है। इसके साथ ब्राउन हैट से लुक को कंप्लीट किया है।

कोट एंड जीन्स

    आप विंटर में एक्ट्रेस की तरह शॉर्ट कोट के साथ फिटिड जीन्स और अंदर टी-शर्ट ट्राई कर सकती हैं।

लॉन्ग हुडी

    एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की लॉन्ग हुडी के साथ लेगिंग और लॉन्ग बूट्स पहने हैं। अपने लुक को अलग बनाने के लिए ब्लैक लेगिंग, ग्लोव्स और कैप पहन सकती हैं।

लूज अपर

    सर्दी के मौसम में आप लूज अपर के साथ शॉर्ट्स और स्टकिंग को कैरी कर सकती हैं।

पैंट सूट

    आप विंटर में फंकी लुक के लिए परिणिती की तरह मैचिंग ब्लेजर और पैंट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ स्नीकर्स पेयर करें।

व्हूलेन टॉप

    एक्ट्रेस ने व्हाइट वूलेन टॉप के साथ ब्लैक जींस और शूज पेयर किए हैं। आप भी इस तरह के लुक को कैप के साथ ट्राई कर सकती हैं।

मल्टीकलर आउटफिट

    आप विंटर में परिणिती की तरह मल्टीकलर की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप डिफरेंट कलर चूज कर सकते हैं।

    अगर आप भी विंटर में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो, परिणिती के इन लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।