नीना गुप्ता से सीखें, उम्र को मात देना


Smriti Kiran
2022-01-24,19:34 IST
www.herzindagi.com

    फिल्म व टीवी दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता ने यह साबित कर दिया है कि स्टाइलिश रहने की कोई उम्र नहीं होती है। ये तो चाहत और आत्मविश्वास की बात है।

    सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहनेवाली सेलेब्स नीना गुप्ता अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिनमें वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आगे की स्लाइड्स को स्क्रोल करके आप भी देखिए।

वाइट शर्ट विद लॉन्ग जैकेट

    वाइट शर्ट और ब्लैक थाईहाई बूट्स के साथ लॉन्ग लाइन जैकेट पहनकर नीना गुप्ता ने एक बेहतरीन लुक तैयार किया है। इस लुक को फ्यूजन तड़का देने के लिए उन्होंने स्टोन चोकर भी पहना है।

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

    फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में नीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के साथ यह सिंपल स्टाइल को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

ब्लू शेड साड़ी

    ब्लू शेड की साड़ी के साथ सिंगल स्ट्रैपी फैंसी ब्लाउज में नीना गुप्ता कहर ढा रही हैं। अपने इस साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए नीना ने चोकर नेकलेस भी कैरी किया है।

शर्ट विद डेनिम जैकेट

    वाइट सलवार के साथ प्रिंटेड शर्ट और डेनिम जैकेट पहनकर नीना गुप्ता कूल और कम्फर्ट नजर आ रही हैं। ट्रैवलिंग के दौरान आप भी इस तरह के लुक को आजमा सकती हैं।

वाइन रेड शॉर्ट ड्रेस

    वाइन रेड कलर की इस स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस को नीना गुप्ता ने मोनोटोन स्नीकर्स के साथ कैरी किया है। उन्होंने डेंटी लेयर्ड नेकपीस कैरी किया है, जो लुक को परफेक्ट बना रहा है।

शॉर्ट प्रिंटेड ड्रेस

    शॉर्ट प्रिंटेड ड्रेस में नीना गुप्ता ने मैचिंग स्नीकर्स पहना है। फ्यूजन लुक देने के लिए नीना गले में सिंपल नेकलेस पहनी हैं, जो स्टाइलिश लुक दे रहा है।

फुल नेक ब्लाउज विद साड़ी

    फुल नेक ब्लाउज के साथ साड़ी में नीना बेहद सुंदर लग रही हैं। उसपर गोल्ड कलर की ज्वेलरी नीना पर काफी जंच रही है। यह सिंपल स्टाइल आप भी कॉपी कर सकती हैं

स्वेटशर्ट स्टाइल

    अगर आप विंटर में कहीं घूमने जा रहे हैं तो नीना की यह स्टाइल को अपनाएं। स्वेटशर्ट के साथ पैंट और जूते में नीना काफी स्मार्ट नजर आ रही हैं।

रेड साड़ी स्टाइल

    पार्टी या फंक्शन में आप नीना की यह साड़ी स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं। रेड साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में नीना सुंदर दिख रही हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता

    फ्लोरल प्रिंटेड फ्यूजन कुर्ता के साथ व्हाइट पैंट, नीना की यह स्टाइल काफी अलग अंदाज में दिख रही है। साथ में गोल्ड कलर की चूड़ियां बेहतरीन लग रही हैं।

स्टाइल की कोई उम्र नहीं होती

    आप भी नीना की इन स्टाइल से इंस्पिरेशन लेकर कोई भी उम्र में स्टाइलिश दिख सकती हैं। बस अंदर से आत्मविश्वास बनाए रखें कि स्टाइल की कोई उम्र नहीं होती है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक व शेयर करें। साथ ही ऐसी फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com