नताशा स्टेनकोविक के स्टनिंग बिकनी लुक


Geetu Katyal
2023-02-16,15:03 IST
www.herzindagi.com

    नताशा स्टेनकोविक हमेशा यूनिक आउटफिट्स में नजर आती हैं। आज हम हम आपके लिए उनके कुछ शानदार बिकनी लुक जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

प्रिंटेड बिकिनी

    हमेशा एक ही रंग की बिकनी से हम एक समय से बाद बोर हो जाते हैं। अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो नताशा की यह प्रिटेंड और स्टाइलिश बिकनी आपके लिए अच्छा विकल्प है।

ब्लैक बिकनी

    ब्लैक कलर की बिकनी में नताशा काफी अच्छी लग रही हैं। इस बिकनी में उनका फिगर काफी अच्छा नजर आ रहा है।

व्हाइट बिकनी

    कट स्लीव्स स्टाइल की यह बिकनी काफी यूनिक लुक दे रही हैं। नताशा इस लुक में काफी सिजलिंग नजर आ रही हैं।

मैरून बिकनी

    नताशा कई तस्वीरों में मैरून बिकनी भी पहनी नजर आती हैं जो उनके लुक को काफी अटरैक्टिव बनाती है। डार्क कलर की बिकनी में लुक काफी अच्छा आता है।

स्टाइलिश बिकनी

    इस तस्वीर में नताशा ने जो बिकनी डाली है वो काफी स्टाइलिश लग रही है। यूनिक लुक के लिए आप भी उनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

सिंपल बिकनी

    नताशा स्टेनकोविक सिंपल बिकनी में भी काफी बोल्ड दिख रही हैं जिसके साथ उन्होंने एक स्टॉल कैरी किया है।

ब्लू बिकनी

    कंबिनेशन स्टाइल लुक लेने के लिए आप इस तरह की भी बिकनी पहन सकते हैं जो काफी अच्छी लगती है।

    तो ये थे नताशा स्टेनकोविक के कुछ शानदार बिकनी लुक। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।