नैला ग्रेवाल के लुक्स हैं कमाल, देखें तस्वीरें


Smriti Kiran
06-02-2025, 09:13 IST
www.herzindagi.com

    नैला ग्रेवाल एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो तमाशा, थप्पड़ और मामला लीगल है, जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती है। आइए आज इनके कुछ लेटेस्ट लुक्स देखते हैं, जिनसे आफ भी फैशन टिप्स ले सकती हैं-

गोल्डन साड़ी लुक

    मिरर वर्क गोल्डन साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज पहनीं नैला ग्रेवाल बेहद कमाल लग रही हैं। इनका यह लुक शादी व पार्टी के फंक्शन के लिए आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

ब्लू साड़ी लुक

    प्लेन लाइट ब्लू साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में नैला ग्रेवाल बेहद क्लासी लग रही हैं। किसी इवेंट के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।

सूट लुक

    लाइट पीच कलर सूट में नैला बेहद प्यारी लग रही हैं। ऐसा सूट किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन पर आप भी स्टाइल कर सकती हैं।

सूट विद धोती पैंट लुक

    आइवरी कलर के थ्रेड वर्क सूट विद धोती पैंट में नैला बेहद स्टनिंग लग रही हैं। ऐसा सूट वेडिंग व अन्य ट्रेडिशनल फंक्शन पर आप भी स्टाइल कर सकती हैं।

कॉटन सूट लुक

    लाइट ब्राउन कलर कॉटन सूट में नैला बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। समर सीजन के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है। आप भी ऐसा सूट स्टाइल कर सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी लुक

    प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज में नैला का लुक यहां बेहद हॉट नजर आ रहा है। ऐसा लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है। नैला इस लुक को पूरा करने के लिए ज्वेलरी भी कैरी की है।

कॉर्ड सेट लुक

    लाइट येलो-व्हाइट मिक्स कलर पैंट के साथ ब्रालेट क्रॉप टॉप में नैला बेहद मस्त लग रही हैं। ऊपर से ब्लू जैकेट इस लुक को अट्रैक्टिव टच दे रहा है। ऐसा कॉर्ड सेट गर्मियों के लिए परफेक्ट है।

    आप भी नैला ग्रेवाल के इन लुक्स से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com