स्टाइलिश दिखने के लिए फैशन एक्सेसरीज
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
स्टाइलिश दिखने के लिए ड्रेस के अलावा फैशन एक्सेसरीज कैरी करना भी जरूरी है।
इन फैशन एक्सेसरीज को अपने लुक का हिस्सा बनाकर दिखें स्टाइलिश।
रेड लिपस्टिक
बोरिंग लुक को वाइब्रेंट बनाने के लिए चेरी रेड लिपस्टिक काफी है।
स्टड
स्टेटमेंट स्टड भी आपके लुक को एन्हांस कर सकते हैं।
हैंडबैग
एक स्टेटमेंट बैग भी आपके पूरे लुक को काफी स्टाइलिश दिखा सकता है।
बेल्ट
वेस्ट बेल्ट से आप अपने वेस्टर्न ड्रेस को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
डेंगलर्स
स्पार्कलिंग सिल्वर और गोल्डन एसिमिट्रिकल शेप के डेंगलर्स मॉडर्न ऑउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
हेयर एसेसरीज
हेयर बैंड, हेडरैप के अलावा भी कई ऐसी एसेसरीज होती हैं जो लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
चोकर
स्टेटमेंट चोकर को आप अपनी ड्रेस के हिसाब से कभी भी स्टाइल कर सकती हैं।
रिंग्स
एक स्टेटमेंट रिंग या हर उंगली में रिंग आप अपने लुक के हिसाब से इसे स्टाइल करें।
डिटैचेबल स्लीव्स
पफ स्लीव, रफल्ड स्लीव, बैलून स्लीव, बिशप स्लीव को अपनी स्लीवलेस ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
फुटवियर
स्टेलाटोज हील्स, हाई राइज बूट्स के अलावा भी कई ऐसे स्टाइलिश फुटवियर हैं जो लुक में पंच एड कर सकते हैं।
स्टॉल
कलमकारी स्टॉल, एनिमल फ्रिंट स्टॉल, फ्लोरल प्रिंट स्टॉल को आप कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com