मौनी रॉय साड़ी लुक्स, आप भी करें ट्राई


Smriti Kiran
2022-01-25,18:13 IST
www.herzindagi.com

    मौनी रॉय टीवी और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। ये अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ अपने फैशन के लिए भी चर्चित हैं।

    अगर आप भी अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आप मौनी रॉय की इन खूबसूरत साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

रेड रफल साड़ी

    मौनी ने शिमर बॉर्डर वाली प्लेन रेड रफल साड़ी के साथ मैचिंग शिमरी ब्लाउज पहना है, जो बेहद दिलकश लग रहा है। आप भी इस साड़ी अवतार से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

हैंड पेंटेड साड़ी

    मौनी ने व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी है और इसके साथ उन्होंने प्लेन विदाउट स्लीव ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसे स्टाइल कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

सिल्वर शिमरी साड़ी

    सिल्वर रंग की शिमरी साड़ी में मौनी गजब का कहर ढा रही हैं। हूप्स रिंग्स स्टाइल के साथ मौनी ने लाइट मेकअप रखते हुए आंखों को बोल्ड लुक दिया है।

गोल्ड मेटेलिक साड़ी

    मौनी की इस पॉलीसैटिन साड़ी को बारीक चमकीली कढ़ाई से सजाया गया है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है। इस तरह की साड़ी आप भी ट्राई करें, बेहद अच्छा लगेगा।

ब्लू साड़ी

    ब्लू साड़ी के साथ डीप नेकलाइन ब्लाउज पेयर मौनी पर बहुत अच्छा लग रहा है। इसमें ये अपना रिवीलिंग लुक को भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। ये लुक आप पर भी बहुत अच्छा लगेगा।

ब्लैक जार्जट साड़ी

    ब्लैक जार्जट पार्टी वियर साड़ी लुक में मौनी गजब सुंदर दिख रही हैं। आप भी पार्टी में ऐसे स्टाइल ट्राई कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

क्रीम विद गोल्डन साड़ी

    क्रीम विद गोल्डन साड़ी में मौनी कमाल की दिख रही हैं। ऊपर से ब्लैक ब्लाउज इस साड़ी पर जंच रहा है। आप भी इस स्टाइल को फेस्टिव सीजन पर ट्राई कर सकती हैं।

ग्रीन सिल्क साड़ी

    ग्रीन सिल्क साड़ी में मौनी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने प्लेन विदाउट स्लीव ब्लाउज पहना है, जो स्टनिंग लुक दे रहा है। आप भी ऐसे साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

चमचम स्टार्स वाली साड़ी

    चमचम सितारों की ये लाइट कलर साड़ी में मौनी का लुक देखते बन रहा है। साथ में उन्होंने बिकनी ब्लाउज पहना है। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बालों को खुला छोड़ रखा है।

ब्लैक प्रिंटेड साड़ी

    ब्लैक प्रिंटेड साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मौनी ने हैवी गोल्डन कलर का हार पहना है, जो इनके इस लुक को परफेक्ट बना रहा है। साथ में लाइट मेकअप मोनी पर काफी फब रहा है।

गोल्डन सिल्क साड़ी

    मौनी ने गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो एक क्लासी लुक दे रहा है। लुक को कंप्लीट करने के लिए मौनी ने ज्वेलरी पहना है और बन स्टाइल भी किया है।

    मौनी के इन लुक्स को आप भी ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com