बहन की शादी में पहने ये डिजाइनर लहंगे
Anuradha Gupta
2022-12-14,15:29 IST
www.herzindagi.com
अपनी बहन की शादी में लहंगा पहनने के लिए डिजाइंस तलाश रही हैं तो एक बार फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए लहंगों की झलक देख लें और अपने लिए भी इन्हें रीक्रिएट करवाएं।
गोल्डन लहंगा
गोल्डन लहंगा इस वक्त ट्रेंड में है और अगर आप भी अपनी बहन की शादी में गोल्डन लहंगा पहनना चाहती हैं, तो सारा अली खान के इस लुक से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं।
लाइट वेट लहंगा
माधुरी दीक्षित के इस लहंगा लुक को भी आप चुन सकती हैं और बहन की शादी की कॉकटेल पार्टी में इसे कैरी कर सकती हैं।
आइवरी लहंगा
बहन की अगर डे वेडिंग है और आप लाइट कलर के लहंगे की तलाश में हैं, तो तारा सुतारिया का यह लहंगा लुक आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
पर्सनलाइज्ड लहंगा
आप अपनी बहन की शादी में आलिया भट्ट की तरह पर्सनलाइज्ड लहंगा कैरी कर सकती हैं। आलिया के लहंगे को 108 पैचेस के माध्यम से तैयार किया गया है। आप अपने लहंगे को पर्सनलाइज्ड करने का कोई और विकल्प भी चुन सकती हैं।
सीक्वेंस लेहंगा विद फेदर डिटेलिंग
सीक्वेंस वर्क इस वक्त काफी ट्रेंड कर रहा है और अगर आप कुछ अलग अंदाज में सीक्वेंस वर्क वाला लहंगा पहनना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी का यह लहंगा लुक देखें, जिसमें सीक्वेंस के साथ फेदर वर्क भी किया गया है।
चिकनकारी लहंगा
चिकनकारी का काम हमेशा से ही पसंद किया गया है। बहन की शादी में पहनने के लिए अगर आप कोई लाइट वेट मगर सुंदर लहंगा तलाश रही हैं, तो आपको चिकनकारी वाला लहंगा पहनना चाहिए और आलिया भट्ट के लुक से स्टाइल टिप्स लेनी चाहिए।
फेदर चिकनकारी लहंगा
अगर आप भी चिकनकारी के साथ कुछ अलग वर्क ट्राई करना चाहती हैं, तो आजकल फेदर वर्क लहंगे में काफी पसंद किया जा रहा है। आप करिश्मा कपूर के इस लहंगा लुक से थोड़ी स्टाइल टिप्स भी ले सकती हैं।
लाइट पिंक चिकनकारी लहंगा
आप चिकनकारी वर्क वाले लहंगा का चुनाव शादी के किसी भी फंक्शन के लिए कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि नाइट वेडिंग हो या फिर डे वेडिंग चिकनकारी वर्क हमेशा फैशन में रहता है।
लहंगे के ये डिजाइंस अगर आपको अच्छे लगे हों तो इस स्टोरी को शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।