मलाइका अरोड़ा के ट्रेडिशनल लुक्स
Bhagya Shri Singh
2022-01-24,19:03 IST
www.herzindagi.com
एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा के ये स्टाइलिश एथनिक लुक्स हैं एवरग्रीन। इनसे लें फैशन टिप्स।
सीक्वेंस साड़ी लुक
मलाइका की इस लाइट ग्रीन सीक्वेंस वर्क साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। आप नाइट पार्टी में उनके इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
हैवी साड़ी लुक
मनीष मल्होत्रा की ही इस गोल्डन हेवी वर्क वाली साड़ी में मलाइका काफी स्टनिंग दिख रही हैं। स्टाइलिश ब्लाउज और नेकलेस उनके लुक को एन्हांस कर रहे हैं।
साड़ी विथ जैकेट
जैकेट के साथ मलाइका ने साड़ी को खास अंदाज में ड्रेप किया है। स्टेटमेंट माथापट्टी और नेकलेस उनके लुक को खास बना रहे हैं।
प्लेन लहंगा विद हैवी चोली
रेड स्लिक प्लेन लहंगे के साथ मलाइका ने हेवी चोली और प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है। हेवी ज्वेलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
डिजाइनर लहंगा
मनीष मल्होत्रा द्वारा के फॉइल वर्क लहंगे में मलाइका अरोड़ा काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।
रेड सिल्क साड़ी लुक
गोल्डन धागों वाली इस रेड साड़ी में मलाइका का लुक काफी क्लासी लग रहा है। आप त्योहार में उनके इस लुक को आजमा सकती हैं।
ग्लैमरस साड़ी लुक
डबल टोन वाली मनीष मल्होत्रा की इस सीक्वेंस वर्क साड़ी में मलाइका काफी गॉर्जियस दिख रही हैं।
पटोला साड़ी लुक
मलाइका का पटोला सिल्क साड़ी में ये ट्रेडिशनल अंदाज काफी अपीलिंग दिख रहा है। बालों में गजरा और स्टेटमेंट नेकलेस लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
लाइट वेट लहंगा
तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन इस लाइट शेडेड लहंगे में मलाइका स्टनिंग डीवा लग रही हैं।
ब्राइडल लहंगा लुक
ब्रालेट ब्लाउज के साथ हेवी एंब्रॉयडरी वाले इस ब्राइडल लहंगे में मलाइका किसी दुल्हन से कम सुंदर नहीं दिख रही हैं।
फॉइल वर्क लहंगा
ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ फॉइल वर्क लहंगे के साथ मलाइका ने एमराल्ड ग्रीन नेकलेस को बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया है।
लाइट ग्रीन लहंगा
मलाइका का ये कटवर्क वाला लाइट ग्रीन लहंगा विथ लाइट ज्वेलरी काफी एलीगेंट लग रहा है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें