सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन तलाश रही हैं तो एक बार माधुरी दीक्षित के सलवार सूट लुक्स से आइडिया लें
@madhuridixitnene/instagram
# चिकनकारी वर्क वाला सूट
माधुरी दीक्षित की तरह लखनऊ के चिकनकारी वर्क वाले सलवार सूट को आप भी ट्राय करें। चिकन वर्क में आप को फ्लोर लेंथ अनारकली सूट से लेकर शॉर्ट कुर्ती तक सब मिल जाएगा। डे पार्टी के लिए यह सलवार सूट बेस्ट है
@madhuridixitnene/instagram
# सिल्क अनारकली सूट
हल्के-फुल्के फंक्शन के लिए माधुरी दीक्षित का यह सिंपल लुक वाला सिल्क अनारकली सूट आपके लिए बेस्ट है। लाइट एम्ब्रॉयडरी और नेट स्लीव्ज से इस कुर्ते का ग्रेस और भी बढ़ रहा है
@madhuridixitnene/instagram
# ब्रोकेड सिल्क कुर्ता
ब्रोकेड का फैशन एवरग्रीन है। माधूरी दीक्षित के इस सलवार सूट लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने लिए ब्रोकेड फैब्रिक का सलवार सूट बनवाएं
@madhuridixitnene/instagram
# इकत प्रिंट सलवार सूट
ओडिशा का संबलपुरी इकत प्रिंट वर्ल्ड फेमस है। माधुरी दीक्षित ने इसी ट्रेडिशनल प्रिंट का रेड अनारकली सूट पहना है
@madhuridixitnene/instagram
# ब्लैक जॉर्जेट सूट
अगर आप सिंपल लुक पसंद करती हैं तो आपको माधुरी दीक्षित के इस जॉर्जेट फैब्रिक सलवार सूट डिजाइन से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
@madhuridixitnene/instagram
# फ्लोर लेंथ अनारकली सूट
माधुरी दीक्षित ने फ्लोर लेंथ अनारकली सूट के साथ बनारसी दुपट्टा कैरी किया है जो इस सिंपल से सूट को पार्टी लुक दे रहा है
@madhuridixitnene/instagram
# प्लाजो सूट
माधुरी दीक्षित के पिंक और ब्लू कॉम्बीनेशन वाले इस प्रिंटेड प्लाजो सूट को आप भी आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं
@madhuridixitnene/instagram
# पार्टीवियर अनारकली सूट
डबल लेयर वालें इस अनारकली सूट में जहां नीचे प्रिंटेड फैब्रिक लगा हुआ है वहीं उपर नेट का काम है। कुर्ते के घेर पर हैवी गोटा वर्क इसके लुक को और भी खास बना रहा है
@madhuridixitnene/instagram