अनुपमा सीरियल की कव्या के इंस्पिरेशनल लुक
Smriti Kiran
www.herzindagi.com
मदालसा शर्मा इन दिनों टीवी सीरियल 'अनुपमा में 'काव्या' के किरदार से सुर्खियां बटोर रही हैं। सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग से वह चर्चा में हैं।
इनके लुक्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। आप भी इनके स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं तो आइए देखें इनके कुछ स्टाइलिश लुक्स
लहंगा लुक
व्हाइट फुल स्लीव ब्लाउज के साथ लहंगे में मदालसा काफी खूबसूरत दिख रही हैं। साथ में नेकलेस इस लुक पर काफी फब रहे हैं।
गोल्डन लहंगा लुक
गोल्डन कलर लहंगा के साथ रेड बूटी प्रिंट दुपट्टे में मदालसा गोल्डन ब्यूटी लग रही हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी इस लुक को और शानदार बना रहे हैं।
लाइट ग्रीन ड्रेस
लाइट ग्रीन कलर के इस ड्रेस में मदालसा का स्टाइल काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस सिंपल व अट्रैक्टिव स्टाइल को आप भी ट्राई कर सकती हैं।
ग्रीन लहंगा लुक
गोल्डन प्रिंट ग्रीन लहंगा में मदालसा काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ में कॉन्ट्रास्ट येलो कलर दुपट्टा इस स्टाइल को और परफेक्ट बना रहे हैं।
ऑफ व्हाइट साड़ी लुक
ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ कर्ली हेयर स्टाइल लुक में मदालसा काफी सुंदर दिख रही हैं। आप भी इनके इस सिंपल स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
सिल्क साड़ी
पर्पल गोल्डन प्रिंट सिल्क साड़ी के साथ व्हाइट गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज में मदालसा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ में गोल्डन ज्वेलरी इस लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
रेड साड़ी लुक
रेड साड़ी में मदालसा रेड वेलवेट से कम नहीं लग रही हैं। साथ में डायमंड नेकलेस इस लुक पर काफी अच्छे लग रहे हैं।
व्हाइट आउटफिट
इस व्हाइट आउटफिट में मदालसा किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं। फुल नेक व फुल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी स्टाइल आप भी ट्राई करें। यह देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है।
शरारा सूट स्टाइल
मदालसा ऑफ व्हाइट शरारा पहने अदाएं दिखा रही हैं। इनकी झुकी निगाहों को साथ यह स्टाइल काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं।
फ्रिल साड़ी
हल्के नीले कलर की फ्रिल साड़ी के साथ रेड स्लीवलेस ब्लाउज में मदालसा कहर ढा रही हैं। साथ में लो हेयर बन स्टाइल इस साड़ी लुक पर परफेक्ट लग रहे हैं।
शिफॉन साड़ी लुक
लाइट पिंक शिफॉन साड़ी में मदालसा का यह लुक काफी सिंपल लग रहा है। मदालसा के इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही फैशन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए क्लिक करें herzindagi.com