हॉट लुक के लिए ब्रालेट ब्लाउज की ये डिजाइंस देखें
Anuradha Gupta
2023-03-17,15:39 IST
www.herzindagi.com
गर्मियों के मौसम में साड़ी में भी नजर आएंगी स्टाइलिश। अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें ब्रालेट ब्लाउज के ये लेटेस्ट डिजाइंस।
अंडरवायर ब्रालेट ब्लाउज
आजकल अंडरवायर ब्रालेट ब्लाउज का फैशन काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस ब्लाउज को केवल साड़ी ही नहीं बल्कि आप अन्य आउटफिट्स के साथ भी क्लब कर सकती हैं। क्यूबिक फैशन ब्रांड ही अभी इस तरह के ब्लाउज को डिजाइन कर रहा है।
ज्वेल्ड ब्रालेट ब्लाउज
किसी सिंपल वर्क वाली साड़ी के साथ आप ज्वेल्ड ब्रालेट ब्लाउज पहनकर उसके अंदाज को ही बदल सकती हैं।
कॉरसेट ब्रालेट ब्लाउज
कॉरसेट स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है और इसे आप भी ब्रालेट ब्लाउज के साथ क्लब करके साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज
इस तस्वीर में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया हुआ है। तमन्ना ने इसे लहंगे के साथ पहना है आप इसे साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
ट्यूब स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज
ट्यूब स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज आप भी कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर रही हैं, तो आपको कॉलर बोन को हाइलाइट जरूर करना चाहिए।
3डी प्रिंट ब्रालेट ब्लाउज
आजकल 3डी प्रिंट वाले ब्रालेट ब्लाउज काफी चलन में हैं और यह काफी ट्रेंडी भी नजर आते हैं। इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज को आप भी किसी सिंपल दिखने वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com