कियारा आडवाणी के सिजलिंग मेकअप लुक्स देखें
Samridhi Breja
2023-02-07,12:44 IST
www.herzindagi.com
कियारा हर आउटफिट के साथ काफी बोल्ड तरीके के मेकअप को कैरी करना बेहद अच्छे से जानती हैं। तो आइये देखते हैं उनके कुछ सिजलिंग मेकअप लुक्स जो उड़ा देंगे आपके होश।
नाइट ग्लैम लुक
हालांकि इस लुक में ज्यादा कलर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन देखने में कियारा का लुक काफी सेंसेशनल नजर आ रहा है।
ब्राउन लुक
रेड कलर के आउटफिट के साथ अक्सर कलर कंट्रास्ट को बरकरार रखने के लिए ब्राउन कलर को चुना जाता है। इस लुक में कियारा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
मैटेलिक कलर
खासकर वाइब्रेंट कलर के आउटफिट के साथ इस तरह का मेकअप काफी खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इस तरह के लुक को आप दिन के समय भी कैरी कर सकती हैं।
ग्लॉसी लिप्स लुक
कियारा का इस का तरह का बोल्ड मेकअप पूरे लुक को अपग्रेड करने में मदद करता है। साथ ही स्किन को ड्युई किया गया है जो ओवरआल लुक को काफी आकर्षक बना रहा है।
न्यूड मेकअप
डार्क कलर की आउटफिट के साथ इस तरह का न्यूड मेकअप लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इस तरह के लुक में चार चांद लगाने के लिए माथे पर बिंदी लगाई गई है।
मॉव लिप्स
वहीं मल्टी-कलर के आउटफिट के साथ ऐसा मॉव लुक काफी सटल और लाजवाब दिखाई दे रहा है। साथ ही बता दें कि ऐसा मैट लुक देखने में बेहद क्लासी भी नजर आता है।
बेज कलर मेकअप
इस तरह का बेज कलर का मेकअप हर किसी भी आसानी से सूट नहीं करता है, लेकिन कियारा ने इस लुक को भी काफी स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।