कैटरीना कैफ साड़ी में लगती हैं लाजवाब, आप भी लें इंस्पिरेशन


Smriti Kiran
2023-01-19,11:38 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ खूबसूरती और एक्टिंग के अलावा बेहद स्टाइलिश भी हैं। आइए देखें इनके कुछ साड़ी लुक्स, जिन्हें आप भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

नेट साड़ी लुक

    मेहंदी कलर की नेट वर्क साड़ी में कैटरीना कमाल लग रही हैं। इनके इस साड़ी स्टाइल को आप भी किसी फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

शिफॉन साड़ी लुक

    शिफॉन पिस्ता कलर सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज में कैटरीना बेहद सुंदर लग रही हैं। मैचिंग कलर के ईयररिंग्स और खुले बाल इस लुक पर जंच रहे हैं।

एम्ब्रोइडरी साड़ी

    कैटरीना ने यहां स्काई कलर की एम्ब्रोइडरी साड़ी पहनी हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी का ऐसा स्टाइल आप किसी पार्टी इवेंट्स पर भी ट्राई कर सकती हैं।

लाल साड़ी

    लाल साड़ी पहनी कैटरीना यहां एकदम नई नवेली दुल्हन जैसी लग रही हैं। आप ऐसी साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर के नेकलेस कैरी कर सकती हैं।

ऑफ व्हाइट साड़ी लुक

    ऑफ व्हाइट नेट एम्ब्रोइडरी साड़ी में कैट शानदार लग रही हैं। साड़ी का ऐसा स्टाइल आप किसी पार्टी व फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

प्लेन साड़ी लुक

    लाइट ब्लू प्लेन साड़ी पहनी कैटरीना यहां बेहद सिंपल व स्टाइलिश लग रही हैं। ऐसी प्लेन साड़ी के साथ आप कॉन्ट्रास्ट डिजाइनर ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

शिमर साड़ी लुक

    लाइट कॉफी कलर की शिमर साड़ी में कैट बिल्कुल अलग दिख रही हैं। गोल्डन और पर्ल मिक्स ज्वेलरी इस लुक पर जंच रहे हैं।

    आप भी कैटरीना के साड़ी स्टाइल से फैशन के इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com