करीना कपूर का स्टाइलिश ज्वेलरी कलेक्शन


Bhagya Shri Singh
2022-01-26,18:45 IST
www.herzindagi.com

    करीना कपूर खान का स्टाइलिश ज्वेलरी कलेक्शन वेस्टर्न से लेकर देसी हर आउटफिट के साथ खूब जंचेगा। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्टेटमेंट चोकर

    करीना कपूर की तरह आप डीप नेक ड्रेस के साथ स्टेटमेंट चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

    करीना कपूर की तरह आप भी ट्यूब ड्रेस के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली

    साड़ी या सूट के साथ आप करीना की तरह ऐसी ही ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली पहन सकती हैं।

झुमके

    लहंगे के साथ आप करीना की ही तरह कई मीनार वाले झुमके पहन सकती हैं।

इयररिंग्स और नेकलेस

    करीना कपूर ने टील ब्लू लहंगे के साथ इयररिंग्स और नेकलेस स्टाइल किया है।

स्टेटमेंट नेकलेस

    करीना कपूर की तरह आप भी वेस्टर्न डीप वी नेक ड्रेस के साथ स्टेटमेंट नेकलेस कैरी कर सकती हैं।

मांगटीका और डेंगलर्स

    करीना कपूर ने ऑफ व्हाइट लहंगे के साथ मांगटीका और डेंगलर्स कैरी किए हैं जो उन्हें परफेक्ट बेगम लुक दे रही है।

हैरिटेज नेकलेस

    करीना कपूर ने ग्रीन साड़ी के साथ हैरिटेज नेकलेस कैरी किया है। सिंदूर भी उनके इस लुक को अपीलिंग बना रहा है।

बिंदी और इयररिंग्स

    करीना ने यलो साड़ी के साथ बिंदी और हेवी इयररिंग्स को सिंपल और सोबर तरीके से स्टाइल किया है।

लेयर नेकलेस

    करीना कपूर की तरह आप भी डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पर लेयर नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं।

चेन लेयर नेकलेस

    दोपहर के साथ आप किसी भी ड्रेस के साथ करीना कपूर के इस लुक को स्टाइल कर सकती है।

सिंपल नेकपीस

    करीना ने वीनेक ड्रेस के साथ लॉन्ग पेंडेंट चेन को स्टाइल किया है। आप उनका ये लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ