कंगना का साड़ी स्वैग


Smriti Kiran
2022-01-26,21:40 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड दीवा कंगना फैशन-क्वीन हैं। इनका बेबाक अंदाज इनके स्टाइल में भी साफ झलकता है। ये अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। इसी कड़ी में शामिल है इनका साड़ी अंदाज।

कंगना का केसरिया स्टाइल

    अपनी फिल्म थलाइवी के प्रमोशन में कंगना ने केसरिया रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें ये काफी सुंदर दिख रही हैं।

लीक से हटकर चलना कंगना का है पैशन

    आमतौर पर स्टाइल आइकॉन और बॉलीवुड दीवा वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं, वहीं कंगना का साड़ी लुक सबसे हटकर अपना अलग सिग्नेचर मार्क बना रहा है।

कंगना के शाही अंदाज

    क्रीम कलर की सिल्क साड़ी में कंगना कहर ढा रही हैं। इनका यह अंदाज बिल्कुल शाही लग रहा है।

साड़ी में कंगना का कहर

    येलो साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में कंगना बेहद सुंदर लग रही हैं। ट्रेडिशनल के साथ ही कंगना का वेस्टर्न स्टाइल भी बहुत जंच रहा है।

कंगना का ट्रेडिशनल लुक

    कंगना ने ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी को काले रंग के ब्लाउज के साथ मैच किया है। साथ में हैवी चोकर नेकपीस और ईयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

साड़ी के साथ कंगना का लाइट मेकअप

    डिजाइनर अनामिका खन्ना के क्रिएशन से ली गई इस साड़ी के साथ कंगना ने पर्ल का चोकर नेकपीस पहना है। वहीं लाइट कर्ली बालों के साथ कंगना का लाइट मेकअप कमाल लग रहा है।

कंगना का ग्रीन साड़ी लुक

    गोल्डन बोर्डर ग्रीन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कंगना पर फब रहा है। लाइट मेकअप के साथ यह हेयर स्टाइल कंगना के लुक में चार चांद लगा रहा है।

कंगना का मराठी स्टाइल

    साड़ी के साथ मराठी स्टाइल के मेकअप में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गोल्डन जूलरी के साथ बड़े इयररिंग्स खूब जंच रहे हैं।

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी लुक

    प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में कंगना का यह बोल्ड लुक शानदार लग रहा है। वहीं पतला सा नेकपीस भी काफी अट्रेक्टिव दिख रहा है।

कंगना का साड़ी लुक

    कंगना ने यह स्टाइल अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन शो में की थी। डार्क आई मेकअप के साथ चकौर जूलरी काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

कॉनट्रास्ट कलर साड़ी स्टाइल में कंगना

    फुल स्लीव ब्लाउज के साथ कॉनट्रास्ट कलर की साड़ी, कंगना के इस लुक के दिवानें हो जाएंगे। लाइट मेकअप के साथ हैवी इयररिंग्स काफी सुंदर दिख रहे हैं।

कंगना का साउथ इंडियन लुक

    कंगना का यह साउथ इंडियन लुक कहर बरपा रहा है। गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी और गजरा स्टाइल बहुत अच्छा लग रहा है।

    आप भी कंगना के इन फैशन को अपना सकती हैं। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।