काजोल का साड़ी स्वैग
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल काफी स्टाइलिश हैं। उनके साड़ी कलेक्शन से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
मैजेंटा साड़ी
काजोल ने प्लेन मैजेंटा साड़ी को एम्ब्रायडरी वाले ब्लाउज और पोटली बैग के साथ स्टाइल किया है।
टील ब्लू साड़ी
काजोल ने सलमा सितारों से जड़े बॉर्डर वाली डार्क टील ब्लू साड़ी को स्टाइल किया है। पोटली बैग उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहा है।
एप्पल ग्रीन साड़ी
काजोल ने ऑर्गेंजा फैब्रिक की लीफ प्रिंट वाली एप्पल ग्रीन कलर की साड़ी को चोकर नेकलेस के साथ स्टाइल किया है।
गोल्डन बॉर्डर साड़ी
काजोल ने रेड ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली यलो साड़ी कैरी की है। गोल्ड ज्वेलरी और गजरा उन्हें काफी स्टाइलिश दिखा रहे हैं।
स्काई ब्लू साड़ी
काजोल की ये स्काई ब्लू साड़ी हर मॉडर्न वूमेन के लिए परफेक्ट ऑफिस वियर हो सकती है।
ऑरेंज साड़ी
काजोल ने प्रिंटेड ऑरेंज साड़ी के साथ हैवी ईयररिंग्स को बहुत अच्छे से स्टाइल किया है।
महाराष्ट्रियन साड़ी
काजोल ने रेड एंड गोल्डन बॉर्डर वाली नेवी ब्लू साड़ी को महाराष्ट्रियन अंदाज में कैरी किया है।
रेड साड़ी
स्ट्राइप्स वाले ब्लाउज के साथ काजोल ने पतले बॉर्डर वाली रेड साड़ी कैरी की है।
व्हाइट साड़ी
काजोल ने रेड और यलो बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी को डेंगलर ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है।
पीच साड़ी
काजोल ने मुकेश वर्क की लाइट पीच कलर की साड़ी स्टाइल की है जो उन्हें एलीगेंट लुक दे रही है।
यलो साड़ी
काजोल ने गोल्डन और यलो साड़ी के साथ टेम्पल ज्वैलरी और बड़ी बिंदी को बहुत स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है।
इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक
काजोल ने ड्यूल टोन की साड़ी को इंडो वेस्टर्न स्टाइल में कैरी किया है जोकि काफी स्टाइलिश लग रहा है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com