फेस शेप के अनुसार करें ज्वेलरी चूज


Smriti Kiran
2022-01-24,20:19 IST
www.herzindagi.com

    महिलाओं का श्रृंगार ज्वेलरी के बिना अधूरा होता है। बाजार में यूं तो ज्वेलरी की कई वैरायटी मिलती है, लेकिन अक्सर हमलोग फेस शेप के अनुसार ज्वेलरी का सिलेक्शन नहीं कर पाते हैं।

ओवल शेप

    इस शेप के चेहरे पर हर तरह की ज्वेलरी अच्छी लगती हैं। यदि आपका चेहरा ओवल शेप का है तो आप बहुत लकी हैं क्योंकि आप कोई भी डिजाइन की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

नथ फॉर ओवल शेप

    मैसिव नथ ओवल फेस शेप पर काफी ग्रेसफुल लगती हैं। अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो आप डिफरेंट टाइप की एम्बलिश व एलिगेंस नथ ट्राई कर सकती हैं।

राउंड शेप

    गोल चेहरे वाली महिलाओं पर लंबे ईयररिंग्स व लंबे नेकलेस सूट करते हैं। ऐसी ज्वेलरी पहनने से उनका गोल चेहरा कुछ लंबा नजर आता है, जिससे चेहरे को बैलेंस लुक मिलता है।

ईयररिंग्स फॉर राउंड शेप

    इस फेस शेप वाली महिलाओं को टॉप्स या बहुत छोटे ईयररिंग्स नहीं पहनने चाहिए। ऐसे चेहरे पर हैंगिंग ईयररिंग्स ज्यादा सूट करते हैं।

नथ फॉर राउंड शेप

    राऊंड फेस शेप वाली महिलाएं मीनीमल साइड वाली नथ पहनें। अगर आप एम्बलिशमेंट्स नथ पहनना चाहती हैं तो आप स्मॉल साइज वाली नथ पहन सकती हैं।

लॉन्ग शेप

    लंबे चेहरे वाली महिलाओं पर टॉप्स और चौड़े नेकपीस ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऐसी ज्वेलरी पहनने से चेहरा कम लंबा नजर आता है। ऐसे लोग लंबे ईयररिंग या लंबा नेकपीस न पहनें।

स्क्वायर शेप

    स्क्वेयर चेहरे वाली महिलाओं पर लंबी ज्वेलरी अच्छी लगती हैं जैसे- हैंगिंग ईयररिंग्स, लंबी चेन आदि। इससे इनके चेहरे की चौड़ाई कम नजर आती है।

नथ फॉर स्क्वायर शेप

    एम्बलिश नथ स्कवायर फेस शेप पर जंचती हैं। अगर ज्यादा वर्क वाली नथ नहीं पहनना चाहती हैं तो बड़े साइज की सिंपल नथ भी ट्राई कर सकती हैं।

इन डिजाइनों को इग्नोर करें

    स्क्वायर फेस शेप वाली महिलाओं पर चौड़े नेकपीस, गोल झुमके, टॉप्स आदि अच्छे नहीं लगेंगे। इसलिए गोल व चोकर ज्वेलरी से परहेज करना चाहिए।

आयताकार चेहरा

    आयताकार चेहरे वाले लोग लॉन्ग स्टाइल, खास कर लार्जपोस्ट स्टाइल्स और तरह तरह के रंग और डिजाइन वाले बड़े झुमके अपने लिए चुन सकती हैं।

हार्ट-शेप्ड चेहरा

    दिल के आकार का चेहरा एक मोटी भौंह और पतला चिन वाला होता है। घुमाव या कर्व के साथ छोटे हार, गले से चिपके हुए बड़े मोती और ट्रिपल-स्ट्रैंड चोकर इन फेस शेप की महिलाओं पर अच्छे लगेंगे।

स्पेशल टिप्स

    अगर आप बहुत ज्यादा दुबली-पतली हैं तो बहुत हैवी या जड़ाऊ ज्वेलरी न पहनें और अगर मोटी हैं तो बहुत छोटी या गोल आकार की ज्वेलरी पहनने की गलती न करें।

    अब आप भी कर सकती हैं परफेक्ट ज्वेलरी का सिलेक्शन। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com