पहली बार साड़ी पहनने वालों के लिए टिप्स


Ravi Kumar Gupta
2022-01-25,23:29 IST
www.herzindagi.com

    पहली बार साड़ी पहनना और उसे अच्छी तरह कैरी करना आसान नहीं होता। मगर कुछ टिप्स की मदद से आप ये काम सहजता से कर सकती हैं।

कॉन्फिडेंस के साथ पहनें

    पहली बार साड़ी पहनने वाली लड़कियां या महिलाएं घबराती हैं। मगर आपको कॉन्फिडेंस लेवल डाउन नहीं करना है।

साड़ी चूज करें

    साड़ी चूज करना सबसे पहला काम है। आप अपनी पसंद के अनुसार एक साड़ी चुन लें। जैसी आपने पहनने की सोची है।

पेटीकोट-ब्लाउज की मैचिंग

    अब साड़ी के हिसाब से पेटीकोट-ब्लाउज होना चाहिए। इसलिए साड़ी के अनुसार ही उनको चूज करें।

पहले से तैयार हों

    किसी ओकेजन पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो आपको थोड़ा वक्त लगेगा। इसलिए टाइमली रेडी होने के लिए पहले से ही पहनना शुरू करें।

पेटीकोट ऐसे पहनें

    सबसे पहले पेटीकोट को कमर के पास टाइट करके पहनें, क्योंकि लूज होने पर साड़ी अच्छी तरह से कैरी करने में दिक्कत होगी।

कमर में लपेटें

    इसके बाद साड़ी को एक बार अपने कमर में लपेट लें। यहां ध्यान दें कि साड़ी का प्रिंट उल्टा तो नहीं हो रहा है।

पल्लू को कंधे पर रखें

    कमर में लपेटेने के बाद पल्लू वाले हिस्से को समेटकर कंधे पर रखें। अभी आपको पल्लू की ओर अधिक फोकस करने की जरूरत नहीं है।

बॉटम प्लीट्स

    अब बॉटम प्लीट्स बनाएं और उसे टाइट पेटीकोट में अच्छी तरह से अटैच करें। प्लीट्स बनाने के लिए किसी की मदद भी ले सकती हैं।

ये जरूर करें चेक

    अब आप एक बार चेक करें कि, कहीं पेटीकोट नीचे की ओर से दिख तो नहीं रहा। कई बार साड़ी ऊपर अधिक होने से ऐसा हो जाता है।

पिन जरूर लगाएं

    बॉटम प्लीट्स को खुलने या बिखरने से बचाने के लिए आप कमर वाले हिस्से के पास पिन लगा सकती हैं।

शोल्डर प्लीट्स बनाएं

    अब आप शोल्डर प्लीट्स यानी पल्लू बनाएं। पल्लू के प्लीट्स बनाकर उसे पिन की मदद से ब्लाउज के साथ अटैच कर दें।

ओपन पल्लू रखें

    अगर आपको प्लीट्स वाली पल्लू पसंद नहीं आ रही है, तो ओपन पल्लू रख सकती हैं। मगर ऐसे पल्लू को कंधे पर टिकाए रखना जरूरी होता है।

कमरे में एक बार चलें

    अगर आप साड़ी पहन ली हैं, तो एक बार अपने कमरे में चलकर चेक करें। इसके बाद ही बाहर निकलने की सोचें।

साड़ी के साथ एसेसरीज

    साड़ी के साथ मैचिंग एसेसरीज पहनना ना भूलें। इससे आप साड़ी में और भी अट्रैक्टिव दिखेंगी।

    उम्मीद है कि साड़ी पहनने के ये टिप्स आपके काम आएंगें। पहली बार साड़ी पहनने वाली लड़कियां टिप्स से मदद ले सकती हैं। ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com