सर्दियों में ऐसे करें साड़ी स्टाइल


Smriti Kiran
2022-01-25,23:48 IST
www.herzindagi.com

    महिलाएं अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी परेशान रहती हैं, खासकर सर्दियों में। इस मौसम में स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना थोड़ा मुश्किल होता है।

    वहीं कुछ महिलाएं हर मौसम में साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी साड़ी के शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आएं हैं, जो आपके देसी स्वैग को बरकरार रखेगा।

हैवी फैब्रिक का करें यूज

    सर्दी के मौसम में हैवी फैब्रिक आपको गर्म रखने में मदद कर सकता है जैसे वेल्वेट, ब्रोकेड या बनारसी साड़ी को चुनें। ये फैब्रिक्स पार्टी वियर भी हैं।

फुल स्लीव विद क्लोज्ड नेक ब्लाउज

    सर्दियों में ठंड से बचने के लिए डीप-नेक ब्लाउज की बजाय क्लोज्ड नेक या हाई नेक विद फुल स्लीव ब्लाउज पहनें। ये अच्छे लुक्स के साथ आपको गर्म भी रखेगें।

स्वेटर वाला ब्लाउज पहनें

    ट्रेंडी लुक के साथ खुद को गर्म रखने के लिए आप साड़ी को मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग स्वेटर ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। यह स्टाइलिश लगने के साथ गर्म भी रहेगा।

साड़ी विद ब्लेजर

    सर्दियों में साड़ी को ब्लेजर को साथ पहन सकती हैं और साथ में बेल्ट लगाकर स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ये लुक को आप फॉर्मल ईवेंट पर ट्राई कर सकती हैं।

साड़ी विद डेनिम जैकेट

    सर्दियों में ट्रेंडी और देसी लुक पाने के लिए साड़ी को डेनिम जैकेट या लेदर जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं। ये आपको गर्म रखने के साथ स्टाइलिश लुक भी देंगे।

लंबे जैकेट

    साड़ी के साथ मैचिंग कलर रंग के या कॉन्ट्रास्ट कलर के लंबे जैकेट व नेहरू जैकेट ट्राई कर सकती हैं। ये आपको अलग लुक देने के साथ गर्म भी रखेंगे।

स्कार्फ स्टाइल में करें पल्लू का यूज

    सर्दियों में साड़ी के साथ स्कार्फ न पहनें, क्योंकि इससे आपका पल्लू छिप जाता है। आप स्कार्फ की जगह गर्दन पर अपने पल्लू को लपेटें। इससे आप और सुंदर और स्टाइलिश लगेंगी।

सिल्क ट्रेंच कोट

    सर्दियों में अगर आपको किसी पार्टी पर जाना हो तो साड़ी के साथ सिल्क ट्रेंच कोट पहनें और साथ ही स्लिम बेल्ट लगाएं। ये स्टाइल आपको गर्म रखने के साथ पार्टी लुक देंगे।

साड़ी विद ओपन श्रग स्टाइल

    सर्दी को मौसम में गर्माहट के साथ स्टाइल भी चाहिए तो साड़ी के साथ ओपन-फ्रंट अनारकली श्रग या इसकी लेयरिंग ट्राई करें। ये स्टाइल में आप और फेशनेबल लगेंगी।

साड़ी ऑन पैंट सूट

    सर्दियों में फ्यूजन लुक के लिए पैंट के साथ साड़ी पहन सकती हैं। ये आपको वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल लुक दोनों ही देंगे। साथ ही आप गर्म भी बने रहेंगे।

हील्स वाली जूती पहनें

    विंटर में साड़ी के साथ हील्स वाली जूती पहन सकती हैं, जो आपके पैर को गर्म तो रखेंगे ही साथ ही आप स्टाइलिश भी लगेंगी।

    अगर ये स्टाइल आपको पसंद आई हो तो इस स्टोरी को शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com