ब्रेस्ट से टाइट हो गया ब्लाउज, ऐसे करें ढीला


Shadma Muskan
2023-01-30,14:03 IST
www.herzindagi.com

    हमारे मोटापे की वजह नए ब्लाउज टाइट हो जाते हैं, जिसे हम पहनना छोड़ देते हैं। अगर आप चाहें तो अपने टाइट ब्लाउज को ढीला करके दोबारा वियर कर सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

साइड में लगाएं एक्स्ट्रा कपड़ा

    आप अपने ब्लाउज को ढीला करने के लिए साइड में एक्स्ट्रा कपड़ा लगा सकती हैं। साइड में कपड़ा लगाने से न सिर्फ आपका ब्लाज ढीला हो जाएगा बल्कि अच्छा भी लगेगा।

डोरी डिजाइन आएगा काम

    डोरी से डिजाइन बनाना बेस्ट ऑप्शन है। आप ब्लाउज के साइड या पीछे में कई तरह से डोरी लगा सकती हैं। इसके लिए ब्लाउज को साइड या पीछे से काट लें। फिर इसमें डोरी डालने के लिए लुप्पी लगा लें।

चैन लगाकर करें ढीला

    ब्लाउज को ढीला करने के लिए चैन लगाना बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपके ब्लाउज न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा बल्कि ये आपको आसानी से फिट भी हो जाएगा।

ब्लाउज को बना दें बैकलेस

    यह ट्रिक ब्लाउज को छोटा करने के लिए एकदम परफेक्ट है। ब्लाउज को बैकलेस बनाने के लिए पीछे के हिस्से को कट करना होगा। आप अपने कम्फर्ट के अनुसार पीछे का शेप बड़ा या छोटा रख सकती हैं।

ढीले ब्लाउज को कैसे करें स्टाइल

    अगर आपके फिटिंग के ब्लाउज थोड़े ढीले हो गए हैं, तो आप इन टिप्स की मदद से क्लासी लुक पा सकती हैं।

कोटी करें वियर

    ओवर साइज ब्लाउज को आप कोटी के साथ वियर कर सकती हैं। ब्लाउज के साथ कोटी न सिर्फ अच्छी लगेगी बल्कि आपका ढीला ब्लाउज छिप भी जाएगा।

हुक का करें इस्तेमाल

    ओवर साइज ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए हुक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हुक को ब्लाउज के पीछे या फिर साइड में लगाकर एकदम परफेक्ट लुक दे सकती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com