दिखना है अपनी हाइट से ज्यादा लंबा, अपनाएं ये टिप्स
Nikki Rai
2023-02-18,09:38 IST
www.herzindagi.com
बहुत सी लड़कियां छोटी हाइट को लेकर परेशान रहती हैं। ऐसे में फैशनेबल दिखना थोड़ा मुश्किल सा हो जाता है, लेकिन कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके आप भी अपनी हाइट से ज्यादा लंबी दिख सकती हैं। आइए जानें-
हाई वेस्ट की जींस
हाई वेस्ट की जींस पहनने से आपके पैर और कद लंबा नजर आएगा। इसके साथ आप क्रॉप टॉप या फोर्मेल शर्ट के साथ पहन सकती हैं।
वी-नेक और डिपनेक
हमेशा ऐसे कपड़ों का चुनाव करें, जिनमें वी-नेक और डिपनेक हो। इससे तरह के कपड़े पहनने से गर्दन लंबी लगती है।
लंबी पैंट्स पहनें
पैंट की लंबाई इतनी ज्यादा हो कि आपके फुटवियर कवर हो जाएं, कवर हुए फुटवियर आपके पैरों को लंबा दिखाएंगे।
पोम्प्स हील पहनें
लंबी दिखने के लिए आप पोम्प्स हील पहनें, इससे आपका कद लंबा नजर आएगा और साथ में कॉन्फिडेंट भी नजर आएंगी।
टाइट कपड़े नहीं
जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचें। इससे हाइट कम नजर आती है। कोशिश करें थोड़े लूज कपड़े ही पहनें।
गाढ़े शेड्स पहनें
गहरे शेड्स जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, डीप ग्रे आदि पहनने से न सिर्फ आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी, बल्कि आप बहुत मोटे भी नहीं लगेंगी।
हेयरस्टाइल पर दें ध्यान
बालों को स्पाइक्स लुक देने से न सिर्फ आप स्मार्ट लगेंगे बल्कि आपका कद भी थोड़ा लंबा दिखेगा।
इन टिप्स को फॉलो करके आप भी अपनी हाइट से लंबी लग सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com