कम चीजों को पहन दिखें स्टाइलिश
Ravi Kumar Gupta
2022-01-26,21:25 IST
www.herzindagi.com
कम चीजों को पहनकर भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
दूर करें गलतफहमी
पहले अपने दिल से इस बात को निकाल दें कि बहुत सारी चीजों को कैरी करने से ही स्टाइलिश दिख सकती हैं।
कुर्ती-जींस के साथ स्कार्फ
अगर आप सिर्फ कुर्ती-जींस पहनती हैं, तो अब आपको साथ में ट्रेंडी स्कार्फ कैरी करना चाहिए।
स्कार्फ बांधने का तरीका
सिर्फ स्कार्फ गले में लटकाने से बात नहीं बनने वाली इसलिए आपको स्कार्फ अलग-अलग तरीकों से बांधना भी आना चाहिए।
ट्रेंडी टॉप वियर्स
खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए हमेशा ट्रेंडी टॉप वियर पहनें। सच में ऐसे टॉप वियर आपको फैशन ट्रेंड में बनाए रखने में मदद करेंगे।
जींस फोल्ड करके पहनें
अगर आप जींस पहनती हैं तो उसको नीचे से फोल्ड कर के पहनें। उसको अपने फुटवियर्स के अनुसार ही फोल्ड करें।
एक्सेसरीज जरूर पहनें
अगर आपको स्टाइलिश दिखना है तो अधिक न सही लेकिन कुछ एक्सेसरीज जरूर पहननी चाहिए।
गले को न रखें खाली
आपको अपने गले में नेकपीस या अन्य स्टाइल के चेन जरूर पहनने चाहिए। इससे आप अधिक सुंदर नजर आएंगी।
ईयररिंग्स भी पहनें
हल्के ही सही लेकिन आपको ईयररिंग्स पहनने चाहिए। इससे आप अधिक सुंदर दिख सकती हैं।
हैंडबैग या पर्स
आपको अपनी पसंद के हिसाब से छोटा या बड़ा हैंडबैग या पर्स कैरी करना चाहिए।
सनग्लास पहनें
सिर्फ एक आपके लुक को कितना बदल देता है। इसलिए सनग्लास पहनने की आदत डालें।
ब्रेसलेट पहनें
अगर आपको चूड़ियां नहीं पसंद हैं, तो उसकी जगह अपनी कलाई के लिए एक अच्छा सा ब्रेसलेट चूज कर लें।
स्मार्टवॉच भी सही लगेगा
अगर आपको चूड़ी या ब्रेसलेट में से कुछ नहीं पहनना है, तो उसकी जगह स्मार्टवॉच को पहनना अच्छा विकल्प हो सकता है।
इस तरह आप कम से कम चीजों को पहनकर भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। इस तरह की चीजों को अपने वार्डरोब में शामिल करें। ऐसी स्टोरीज के लिए क्लिक करें