फटाफट रेडी होने के लिए हैक्स


Ravi Kumar
2022-01-25,21:22 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप कम समय में तैयार होना चाहती हैं, तो ऐसे में आप फटाफट रेडी होने के कुछ हैक्स आजमाकर देखें।

समय की बचत

    कई बार कम समय में ऑफिस या किसी फंक्शन में जाने के लिए तैयार होना पड़ता है। इसलिए इन बातों को जान लेना जरूरी है।

ड्रेस रखें तैयार

    हमेशा अपने वार्डरोब में कुछ ड्रेस को तैयार रखें ताकि जरूरत पर उन कपड़ों को पहनकर कहीं निकल पाएं।

ओकेजन से पहले तैयारी

    ओकेजन से पहले ड्रेस तैयार कर लें। इससे आपको उस दिन ड्रेस चूज करने में देरी नहीं होगी।

जींस-कुर्ती

    फटाफट तैयार होने की सोच रही हैं, तो जींस और कुर्ती बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप इसे झट से पहन सकती हैं।

लेयरिंग करें

    जींस और कुर्ती के लुक को और दमदार बनाना है, तो डेनिम जैकेट या ब्लेजर की लेयरिंग कर सकती हैं।

स्कार्फ लें

    कपड़ों को पहनने के बाद चलते-चलते स्कार्फ बांध सकती हैं। इसके लिए आपको कमरे में रूक कर तैयार होने की जरूरत नहीं।

साड़ी ना पहनें

    अगर आप फटाफट तैयार होने की सोच रही हैं, तो आप साड़ी ना पहनें। इसके लिए समय लग सकता है।

ऐसी हो हेयरस्टाइल

    बालों को खुला रखें या बन (जुड़ा) बना लें। इस तरह की हेयरस्टाइल के लिए समय देने की जरूरत नहीं।

फुटवियर्स पहनें

    आपको स्नीकर्स या शूज की बजाय कोल्हापुरी स्टाइल चप्पल या लोफर्स पहन सकती हैं।

पहनें एक्सेसरीज

    घर से निकलने के बाद आप कैब या बस में बैठकर एक्सेसरीज (चेन, ब्रेसलेट, घड़ी आदि) को आराम से पहन सकती हैं।

फटाफट मेकअप

    अब आप डेस्टिनेशन पर जाने के बाद वॉशरूम में जाकर लिपस्टिक, पाउडर, आईलाइनर फटाक से लगाकर पार्टी में जा सकती हैं।

बैग में रखें ये चीजें

    बिना देरी किए कहीं सजधज कर पहुंचना है, तो अपने बैग में लिपस्टिक, पाउडर, आईलाइनर, स्कार्फ, एक्सेसरीज आदि रखें।

    इस तरह से आप फटाफट तैयार होकर पार्टी में पहुंच सकती हैं। हैक्स पसंद आए हों तो उसे शेयर करना ना भूलें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें