वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है हिना के लुक्स
Nikki Rai
2023-02-26,10:21 IST
www.herzindagi.com
अपनी दमदार एक्टिंग और मदहोश कर देने वाली खूबसूरती से हिना सबका दिल जीत लेती है। उनके लुक्स देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे। उनके लुक्स वेडिंग सीजन के लिए भी परफेक्ट हैं। आइए देखें-
ब्लैक इंब्रायड्री सूट
इस हैवी इंब्रायड्री सूट में हिना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये स्टाइल शादी के सीजन में कहर ढाने के लिए परफेक्ट है।
ब्लू लहंगा
इस ब्लू लहंगा में हिना हुस्न की परी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने वीनेक ब्लाउज कैरी किया है, जो बहुत ही शानदार लग रहा है।
ग्रीन सूट
इस ग्रीन कलर के सूट को आप किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। हिना ने इसे बहुत ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है।
व्हाइट शरारा सूट
इस शरारा सूट में हिना कहर ढा रही हैं। उनका ये लुक दिलों को छू लेता है। इसके साथ उनकी ज्वैलरी काफी शानदार लग रही है।
येलो ड्रेस
इस येलो ड्रेस में हिना बहुत ही शानदार लग रही है। इसके साथ उन्होंने मेचिंग श्रग कैरी किया है। साथ में उनकी ज्वैलरी उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।
लाइट ब्लू साड़ी
इस साडी़ में हिना बहुत ही प्यारी लग रही हैं। उनका ये सिंपल लुक शादी में जाने के लिए परफेक्ट है।
फ्लोरल साड़ी
इस साड़ी में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। उनके इस स्टाइल को आप शादी के मेहंदी या हल्दी फंक्शन पर ट्राई कर सकते हैं।
हिना के इन लुक्स को आप भी शादी के सीजन में ट्राई कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com