टीवी और बॉलीवुड की फेम एक्ट्रेस हिना खान न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि लुक्स से भी लोगों की दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस के सभी आउटफिट्स बेहद कमाल के होते हैं। आइए, आपको भी उनके कुछ ट्रेंडी लुक्स दिखाते हैं -
साड़ी लुक
हिना ने पिंक शेड की साड़ी कैरी की हुई है। इस सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज और खुले बालों में वे कहर बरपा रही हैं।
सूट लुक
हिना ने पिंक कलर का सूट कैरी किया हुआ है। इसके साथ मैचिंग पजामी और खुले बालों में वे कहर ढा रही हैं।
बॉडीकॉन ड्रेस
हिना ने पर्पल कलर की शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की हुई है। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ हील्स और खुले बालों में वे ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
गाउन लुक
हिना ने व्हाइट कलर का अपर नेक गाउन कैरी किया हुआ है। इस कट-आउट गाउन लुक के साथ बन हेयरस्टाइल में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
पिंक लुक
हिना ने पिंक कलर की शॉर्ट कुर्ती के साथ मैचिंग शरारा और श्रग कैरी किया हुआ है। इस सूट पर सिल्वर कलर की एंब्रॉयडरी बेहद खूबसूरत लग रही है।
वेस्टर्न आउटफिट
हिना ने व्हाइट कलर के नेट टॉप के साथ मैचिंग जैकेट और पैंट्स पेयर की हुई हैं। इसके साथ खुले बालों में वे कहर बरसा रही हैं।
लहंगा लुक
हिना ने प्रिटेंड लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीवस का पर्पल ब्लाउज पेयर किया हुआ है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
आप भी हिना खान के इन लेटेस्ट आउटफिट्स को ट्राई करके हसीन लुक पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com