देखें मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की ग्लैमरस तस्वीरें


Smriti Kiran
2022-01-25,18:04 IST
www.herzindagi.com

    मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब हरनाज सिंधू ने अपने नाम किया है। 21 साल बाद किसी ने भारत को ये खिताब दिया है।

    हरनाज को मॉडलिंग के साथ ही अभिनय बेहद पसंद है। वहीं हरनाज को तैराकी, घुड़सवारी और नृत्य में भी रुचि है।

    चंडीगढ़ की रहने वाली इंटरनैशनल ब्यूटी पैजन्ट हरनाज संधू ने अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया है।

    मिस संधु ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सकारात्मक मानसिकता और मेहनत से यह सफलता मिली है।

    भारत की तीसरी ब्रह्मांड सुंदरी हरनाज कौर संधु से पहले भारत को दो और सुंदरियों ने यह तोहफा दिया था।

    भारत को ब्रह्मांड सुंदरी का यह खिताब 20 साल बाद मिला है। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता को यह खिताब मिला था।

    मिस यूनिवर्स का खिताब जीतते ही हरनाज संधू इमोशनल होती हुई नजर आईं। वहीं लोगों ने इनके अंदाज की खूब तारिफ भी की है।

    फाइनल राउंड का सवाल यह था कि आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देना चाहती हैं? जिसके जवाब में हरनाज संधू ने कहा कि आपको मानना होगा कि आप सबसे अलग हैं और खुद की जिंदगी के लीडर आप हैं।

    फाइनल राउंड में इनसे पूछे गए यह सवाल का जवाब से सभी बहुत प्रेरित हुए। इनकी ब्यूटी विद ब्रेन की चर्चा हर तरफ हो रही हैं।

    टॉप 3 में हरनाज संधू के साथ साउथ अफ्रीका और पराग्वे की हसीनाएं थीं। वहीं इन हसीनाओं को हराकर हरनाज संधू ने ये जीत हासिल की है।

    लोक प्रशासन में MA कर रहीं हरनाज ने पंजाबी फिल्मों में अपना करियर भी शुरू किया है। फिलहाल पॉलीवुड की दो फिल्मों में वो काम कर रही हैं।

    हरनाज संधू यह फोटोशूट में कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं। हैवी ज्वेलरी के साथ इनकी अदाएं काफी अट्रैक्टिव हैं।

    हरनाज संधू की इस तस्वीर में इनकी अदाएं सबको मोहित कर देंगी। हैवी वर्क लहंगा के साथ इनका नथ स्टाइल बेहद आकर्षक लग रहा है।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक व शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरिज जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com