साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के लुक्स हैं कमाल


Smriti Kiran
2023-02-17,17:19 IST
www.herzindagi.com

    साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक्टिंग के अलावा अपने असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश भी हैं। आइए देखें इनके कुछ लुक्स-

ब्लैक पर्पल ड्रेस

    ब्लैक पर्पल मिक्स स्कर्ट-टॉप के साथ जैकेट स्टाइल में हंसिका शानदार लग रही हैं। सिल्वर कलर के झुमके इस लुक पर जंच रहे हैं।

खूबसूरत लुक

    मस्टर्ड और ब्लैक कलर मिक्स साड़ी के साथ ब्लैक शिमर ब्लाउज में हंसिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्लीक बन स्टाइल और डायमंड ज्वेलरी इस लुक की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

ब्लू साड़ी लुक

    ब्लू कलर की फ्रिल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्रलेट ब्लाउज में हंसिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक मेटल के नेकलेस और कंगन इस लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं।

लेयर्ड ड्रेस

    मल्टीकलर की लेयर्ड आउटफिट में हंसिका मोटवानी स्टाइलिश दिखने के साथ ही बेहद ग्रेसफुल भी लग रही हैं। सिंपल मेकअप के साथ यह लुक अट्रैक्टिव लग रहा है।

बोल्ड लुक

    हंसिका मोटवानी यहां व्हाइट नेट आउटफिट में कमाल लग रही हैं। कर्ली हेयर इस लुक को और खास बनाते नजर आ रहे हैं।

लाल साड़ी लुक

    लाल स्टोन वर्क साड़ी के साथ स्टोन नेकलेस और मांगटीका स्टाइल में हंसिका गजब सुंदर लग रही हैं। शादी के फंक्शन के लिए ऐसे लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

बॉडी आइकन ड्रेस

    ब्लैक बॉडी आइकन ड्रेस पहनी हंसिका बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। पार्टी व फंक्शन के लिए ऐसे लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

    आप भी हंसिका के फैशन से आइडियाज ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com