इन सेलिब्रिटीज के हल्दी लुक्स हैं कमाल
Samridhi Breja
2023-02-02,15:57 IST
www.herzindagi.com
शादी से पहले हल्दी का फंक्शन तो सभी के यहां काफी धूम-धाम के साथ किया जाता है। वहीं इस साल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के हल्दी लुक फैंस को भी बेहद पसंद आए। जानने के लिए देखिए अगली स्लाइड।
मौनी रॉय
मौनी ने अपने लुक को काफी स्टाइलिश तरह से चुना था। बता दें कि उन्होंने पूरे लुक को व्हाइट कलर का चुना था और मैचिंग फ्लोरल ज्वेलरी को भी कैरी किया हुआ था।
ऋचा चड्ढा
ऋचा ने अपने हल्दी लुक के लिए पेस्टल कलर के खूबसूरत लहंगे को कैरी किया था। साथ ही बालों के लिए उन्होंने ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुना था।
यामी गौतम धार
यामी ने अपने हल्दी लुक को काफी सिंपल चुना था। उन्होंने काफी सिंपल येलो कलर के सूट के साथ लाल रंग के दुपट्टे को ड्रेप किया था।
अथिया शेट्टी
अथिया ने अपने लुक को काफी रॉयल रखा था। उन्होंने आउटफिट के लिए गोल्डन और ऑफव्हाइट कलर को चुना था और बालों के लिए ओपन फ्रंट ब्रेड भी बनाई थी।
कटरीना कैफ
कटरीना का हल्दी लुक काफी खूबसूरत था। बता दें कि उन्होंने व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ ताजे गजरे से बनी ज्वेलरी को स्टाइल किया था।
हंसिका मोटवानी
हंसिका ने अपने हल्दी लुक के लिए फ्लोरल स्टाइल के आउटफिट को चुना था और अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने फ्लोरल ज्वेलरी को कैरी किया हुआ था।
करिश्मा तन्ना
गजरे की मदद से बनी ज्वेलरी के साथ करिश्मा ने काफी सिंपल और प्लेन आउटफिट को स्टाइल किया था। स्टेटमेंट के लिए बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुना था।
पलक मुच्छल
पलक ने अपने हल्दी लुक के लिए येलो कलर के आउटफिट के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी को काफी खूबसूरती के साथ स्टाइल किया हुआ था।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।