एथनिक लुक में गौहर खान की अदाएं
Smriti Kiran
2022-12-08,12:02 IST
www.herzindagi.com
एक्ट्रेस गौहर खान अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। इसके स्टाइल को आप फैशन इंस्पिरेशन के तौर पर ले सकती हैं। आइए देखें इनके कुछ एथनिक लुक्स-
सिल्क साड़ी लुक
अगर आप ट्रेडिशनल फंक्शन पर सिंपल व एलिगेंट लुक चाहती हैं तो गौहर की तरह आप भी स्टाइल कर सकती हैं। गौहर यहां पीच कलर की सिल्क साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और पर्ल ज्वेलरी पहना है।
ऑफ व्हाइट लहंगा लुक
ऑफ व्हाइट लहंगा में गौहर बेहद स्टाइलिश व एलिगेंट नजर आ रही हैं। शादी के फंक्शन व फेस्टिवल पर आप ऐसे लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
वेलवेट स्टाइल कुर्ता
अगर आप ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो गौहर खान के इस लुक को रिक्रिएट करें। पर्पल सूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी और स्लीक बन अच्छे लग रहे हैं।
सूट लुक
रेड कलर फेस्टिव सूट में गौहर बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। गले में नेकलेस और बालों में मेसी बन स्टाइल इस लुक पर अच्छे लग रहे हैं।
अनारकली स्टाइल
गौहर खान ने यहां फ्लावर प्रिंट का रेड अनारकली सूट पहना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसा सूट आजकल काफी ट्रेंड में है।
लाल लहंगा लुक
लाल लहंगा के साथ डिजाइनर ब्लाउज और दुपट्टा में गौहर खूब नजर आ रही हैं। गले में मौचिंग स्टोन के हार और बालों में बन स्टाइल अच्छे लग रहे हैं।
प्रिंटेड लहंगा लुक
गौहर नें यहां ऑफ व्हाइट फ्लावर प्रिट शिफॉन लहंगा के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। कानों में चेन वाले ईयररिंग्स और मांम टीका इस लुक पर खूब जंच रहे हैं।
आप भी गौहर के इन स्टाइल से फैशन के नए आइडियाज ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com