बड़े फैशन डिजाइनर्स से लेकर छोटे बुटीक तक सभी के यहां फैशन कुछ ही दिनों में बदल जाता है।
ऐसे में अगर आपको कोई डिजाइनर लहंगा पहनना है तो उसे खरीदने से बेहतर है कि किराए पर ले लिया जाए।
कई रेंटल वेबसाइट्स हैं जो डिजाइनर लहंगे भी बहुत कम दाम में कुछ दिनों के लिए किराए पर देती हैं।
# Flyrobe
अगर आपको EMI पेमेंट पर महंगा डिजाइनर लहंगा किराए पर लेना है तो फ्लाइरोब का इस्तेमाल करें। यहां सिर्फ महिलाओं के ही नहीं बल्कि पुरुषों के भी कपड़े मिलते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने के लिए या तो वेबसाइट पर जाएं या फिर एप डाउनलोड कर लें। आप Flyrobe के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कलेक्शन देख सकती हैं।
# Stage3
सब्यसाची और मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर्स के लहंगे चाहिए और आप लाखों रुपए नहीं खर्च करना चाहती हैं तो इस वेबसाइट को चुनें।
कैसे करें इस्तेमाल
इस वेबसाइट पर आपको ओकेजन के हिसाब से कलेक्शन मिल जाएगा। यहां फ्री डिलिवरी, लॉन्ड्री और रिटर्न भी किया जाता है। आपकी फिटिंग के हिसाब से ही लहंगा मिलेगा।
# Wrapd
वेस्टर्न आउटफिट्स के लिए ये एक अच्छी वेबसाइट हो सकती है। हालांकि, यहां इंडियन वियर और लहंगे भी मिलेंगे।
कैसे करें इस्तेमाल
दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद में इनका स्टोर भी है जहां आप जाकर कपड़े सिलेक्ट कर सकती हैं। अगर वहां नहीं जा सकतीं तो सीधे इनकी वेबसाइट पर क्लिक करें।
# LibeRent
इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको बहुत कम दाम में कपड़े मिल जाएंगे। 550 रुपए से शुरू होकर यहां हज़ारों रुपए तक में ड्रेसेज किराए पर मिल सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे आसान तरीका है इसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर कलेक्शन सिलेक्ट करना और डायरेक्ट मैसेज करना।
# The Clothing Rental
इस वेबसाइट की खासियत ये है कि इसमें कैथोलिक वेडिंग के लिए गाउन भी मिल सकते हैं। साथ ही उसके साथ की एक्सेसरीज भी मिल जाएंगी जैसे पार्टी वियर क्लच।
कैसे करें इस्तेमाल
बस वेबसाइट पर जाकर अपना ऑर्डर प्लेस कर दें। आपका काम हो जाएगा।
# Rent An Attire
प्रीमियम फैशनेबल कपड़ों को रेंट करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं। इसमें लहंगे से लेकर कई तरह के डिजाइनर ड्रेसेज शामिल हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
आपको वेबसाइट पर जाकर अपना स्टाइल सिलेक्ट कर इसे बुक करना है। बस आपका काम हो जाएगा।