स्लिम दिखने के लिए फैशन हैक्स
Bhagya Shri Singh
2022-03-10,10:24 IST
www.herzindagi.com
फैशन स्टाइलिंग के ये स्मार्ट हैक्स अपनाकर आप अपने फिगर को कुछ पतला दिखा सकती हैं।
प्रिंट पैटर्न से बचें
फ्लोरल, बोल्ड पोल्का डॉट या प्रिंट पैटर्न वाली ड्रेस आपको मोटा दिखा सकती हैं। इनसे बचें।
पैटर्न ड्रेस कैरी करें
वर्टिकल स्ट्राइप ड्रेस आपको लंबा और पतला दिखाने में मदद करती हैं।
बैली फैट है तो
पेट काफी मोटा हो रहा है तो हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाली ड्रेस पहनें। इससे बैली फैट छिपाने में मदद मिलती है।
ब्लैक कलर पहनें
ब्लैक कलर की ड्रेस आपके पतले होने का इल्यूजन यानी कि भ्रम पैदा करती है।
डार्क कलर के कपड़े पहनें
डार्क कलर के कपड़े काफी हद तक आपके बॉडी फैट को छिपा लेते हैं।
मोनोक्रोम आउटफिट करें कैरी
मोनोक्रोम आउटफिट भी आपको पतला दिखाने में मदद करता है।
टाइट इंडियन आउटफिट्स से बचें
इंडियन आउटफिट्स जैसे सलवार-सूट, साड़ी का ब्लाउज बहुत टाइट नहीं बल्कि फिटेड पहनें।
एक्सेसरीज करें स्टाइल
लेदर बेल्ट या पर्स आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देता है।
फैब्रिक का ध्यान रखें
फैब्रिक आपके शरीर पर वॉल्यूम एड कर सकता है और नहीं भी।
ऐसे फैब्रिक पहनें
स्लिम लुक के लिए कॉटन, डेनिम, सिल्क, स्पैंडेक्स, जर्सी या वूल फैब्रिक कैरी करें।
ऐसा फैब्रिक ना पहनें
वेलवेट, मेटालिक, लेदर, ब्रोकेड, अंगोरा, टफेटा, सैटिन, टिशू जैसे फैब्रिक से बचें। ये आपको बल्की दिखा सकते हैं।
हैवी हिप पोर्शन है तो
अगर आपके हिप और थाई हैवी हैं तो ए-लाइन ड्रेसेज के साथ ब्लैक टाइट्स कैरी करें।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ