कैजुअल डे टाइम लुक से लेकर सेक्सी डिनर डेट के लुक तक हमने आपके लिए एक खास वैलेंटाइन डे आउटफिट गाइड बनाई है।
वैलेंटाइन डे 2021 पर शानदार दिखने के लिए HZ द्वारा बताए गए स्टाइलिश आउटफिट्स के लिए स्वाइप करें।
# डे टाइम लुक
सफेद टॉप पर काले पोल्का डॉट्स वाले टॉप को एक हाई वेस्ट व्हाइट शॉर्ट्स के साथ पहनें। बड़े सफेद स्नीकर्स और सफेद और काला हेयरबैंड से इस इस ब्रीज़ी लुक को पूरा करें।
# क्लासिक लुक
बॉडीकॉन ड्रेस के साथ सिंपल नेक चेन, क्लासिक रेड मेकअप और स्पार्कली फुटवेयर पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।
# अट्रैक्टिव लुक
मिडी ड्रेस के साथ रेड कलर का स्कार्फ को बो टाई की तरह बांधें और ब्लैक बैलेरिना के साथ टीम-अप करें।
# रोमांटिक लुक
स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए साटन पेप्लम स्लीव ड्रेस पहनें। ये हर तरह के बॉडी शेप पर अच्छा लगता है।
# ग्लैमरस लुक
डीप शेड और ऑफ शोल्डर हॉल्टर नेक टॉप के साथ हाई वेस्ट ब्लू डेनिम जींस को पेयरअप कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ ब्लैक बूट्स और चीजल्ड मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे।
यह जरूरी है कि किसी भी लुक को कॉन्फिडेंस और स्माइल के साथ चुनें! हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!!
इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी herzindagi.com