इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के देसी लुक्स चुरा लेंगे दिल


Megha Jain
2023-02-01,14:52 IST
www.herzindagi.com

    पाकिस्तान का फेमस ड्रामा कैसी तेरी खुदगर्जी की फेम एक्ट्रेस दुर-ए फिशन सलीम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। एक्ट्रेस के लुक्स ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। उनकी देसी अदाएं हर किसी की रात की नींद उड़ा देती हैं। चलिए, आपको भी उनके कुछ ऐसे ही देसी लुक्स दिखाते हैं -

ब्लू सूट लुक

    एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का सूट कैरी किया है। एक्ट्रेस नेट स्लीव्स और साइड में कैरी किए गए दुपट्टे में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

सिल्वर सूट लुक

    एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर का सूट पहना हुआ है। इस सूट के साथ मैचिंग शरारा उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा है।

नारंगी सूट लुक

    एक्ट्रेस ने गहरे नारंगी कलर की कुर्ती के साथ मैचिंग लैगिंग कैरी की है। इस लुक को उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है।

रेड सूट लुक

    दुर ने रेड कलर का सूट कैरी किया है। इस लुक के साथ मैचिंग पर्स और मिनिमल ज्वेलरी बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।

ऑफ व्हाइट सूट लुक

    दुर ने ऑफ व्हाइट कलर का सूट कैरी किया हुआ है। इसका दुपट्टा नेट का है और स्लीव्स फुल हैं। इस पर गोल्डन ज्वेलरी बहुत अच्छी लग रही है।

ब्लू लुक

    एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का सूट पहना है। इसके साथ मैचिंग शरारा और मिनिमल ज्वेलरी कैरी की है। इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

ब्लैक साड़ी लुक

    दुर-ए फिशन ने ब्लैक कलर की साड़ी कैरी की है। इस साड़ी में वे बेहद हसीन लग रही हैं। आप भी इसे फंक्शन में ट्राई कर सकते हैं।

    आप भी एक्ट्रेस के इन देसी लुक्स को शादी या पार्टी में आसानी से कैरी कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।