दुल्हन के लिए ट्रेंडी मांग टीका


Bhagya Shri Singh
2022-01-26,18:54 IST
www.herzindagi.com

    शादी के लिए मांग टीका डिजाइन पसंद करना चाहती हैं, तो इन ट्रेंडी और स्टाइलिश डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

बोरला मांग टीका

    डिजाइन जोधा अकबर मूवी में ऐश्वर्या राय ने ये मांग टीका कैरी किया है। आप रॉयल दुल्हन लुक के लिए इसे ट्राई कर सकती हैं।

वन टियर मांग टीका

    ये क्रिस्टल या गोल्ड की सुंदर डिजाइन वाला मांग टीका एक ही डोर से जुड़ा होता है।

मल्टी लेयर मांग टीका

    कुंदन वर्क या मोती की कई लड़ियों वाला मांग टीका पूरे बालों को कवर करता है और सुंदर लुक देता है।

पासा मांग टीका

    इस मांग टीका को सिर के बाईं तरफ लगाया जाता है। ये मोतियों, कुंदन और गोल्ड से बना होता है।

मल्टी लेयर साइड मांग टीका

    इस मांग टीका का मुख्य भाग सामने की तरफ होता है और बाकी के अटैचमेंट साइड की तरफ होते हैं।

चांद बाली मांग टीका

    चांद बाली मांग टीका दुल्हन के हर लुक पर सुंदर लगता है। ये काफी एलीगेंट लुक देता है।

ओवर साइज्ड मांग टीका

    कुंदन, गोल्ड और मोतियों से बना ये मांग टीका दुल्हन के आधे से ज्यादा माथे को कवर करता है और बेहद राजसी लगता है।

कुंदन मांग टीका

    कुंदन मांग टीका दुल्हन हर कलर के अटायर के साथ कैरी कर सकती है। ये एवरग्रीन विकल्प है।

गोल्ड मांग टीका

    साउथ इंडियन ब्राइडल लुक के साथ गोल्ड मांग टीका काफी फबता है।

मल्टी चेन मांग टीका

    कई लेयर वाले इस मांग टीका को तब कैरी करें जब आपको सिर से चुनरी ना ओढ़नी हो।

मोतियों का मांग टीका

    मोती और कुंदन से बना मांग टीका भी दुल्हन के गेटअप काफी काफी सुंदर दिखता है।

मीनाकारी माथा पट्टी

    मीनाकारी ए बनी ये सुंदर माथा पट्टी दुल्हन अपने लहंगे से मैच करते हुए कैरी कर सकती है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ