Drishyam एक्ट्रेस इशिता के साड़ी लुक्स हैं खूबसूरत
Megha Jain
2023-02-22,15:40 IST
www.herzindagi.com
बॉलीवुड की हिट फिल्म द्रिशयम की एक्ट्रेस इशिता दत्ता रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस दिखती हैं। एक्ट्रेस न सिर्फ वेस्चर्न लुक्स में बल्कि इंडियन लुक्स में भी कहर बरसाती हैं। आइए, आज आपको उनके कुछ साड़ी लुक्स दिखाते हैं -
ग्रीन साड़ी
इशिता ने ग्रीन कलर की रफल्ड साड़ी कैरी की है। इस लुक के साथ बड़े-बड़े इयररिंग्स उन पर बेहद जच रहे हैं।
ब्लैक साड़ी
इशिता ने ब्लैक कलर की डिजाइनर साड़ी के साथ कॉलर ब्लाउज पेयर किया है। इस साड़ी का ब्लाउज बेहद ही यूनिक है।
रेड शिमरी साड़ी
इशिता ने रेड कलर की शिमरी साड़ी कैरी की है। इस लाल साड़ी के साथ मैचिंग कट-स्लीव्स ब्लाउज में वे कहर बरपा रही हैं।
ग्रीन साड़ी लुक
इशिता ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है। इस ट्रांस्पेरेंट साड़ी में उन्हें देखकर किसी के लिए भी नजरें हटा पाना मुश्किल होगा।
ब्लू साड़ी
इशिता ने प्रिंटेड ब्लू कलर की साड़ी कैरी की है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी और मिनी पर्स पेयर किया है।
पिंक साड़ी
दिशयम की एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हई है। इस पिंक साड़ी के साथ डीप-वी नेकलाइन वाला ब्लाउज बेहद स्टाइलिश लग रहा है।
मैरून साड़ी
इशिता ने मैरून कलर की साड़ी पहनी हुई है। इसके साथ टॉप जैसा ब्लाउज पेयर किया है जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
अगर आप भी वेडिंग सीजन में साड़ी ट्राई करने की सोच रहे हैं तो, इशिता के इन साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com