न्यू ईयर पार्टी में पहने ये ड्रेसेस, लगेंगी गजब


Nikki Rai
2022-12-28,16:52 IST
www.herzindagi.com

    इस साल न्यू ईयर पार्टी में बिजलियां गिराने का इरादा है, तो सबसे हटके ड्रेसअप करें। इसके लिए आप बॉलीवुड सेलेब्स के धांसू लुक्स से इंस्पीरेशन ले सकते हैं। आइए देखें कुछ शानदार लुक्स-

ग्रीन शिमर लुक

    मलाइका का ये स्टाइल आपको न्यू ईयर पार्टी की जान बना सकता है। इस तरह से तैयार होकर आप सबसे अलग दिखने वाली हैं।

कैजुअल पार्टी लुक

    कृति का ये यूनिक पार्टी स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरह की ड्रेस में आप बहुत कंफर्टेबल और कूल दिखने वाली हैं।

स्कर्ट विद शिमर टॉप

    तमन्ना का ये लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है। पार्टी में ऐसे स्टाइल होने के बाद हर किसी की नजर बस आप पर ही होगी।

रेड शिमर गाउन

    अगर आपको न्यू ईयर पार्टी में हॉटनेस लानी है, तो जाह्नवी कपूर का ये स्टाइल आपको जरूर फॉलो करना चाहिए। इसमें आप बिजलियां गिरा सकती हैं।

ऑफशोल्डर गाउन

    न्यू ईयर पार्टी में इस तरह की ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ एक्सेसरिज कैरी करके आप पार्टी का चांद ही बन जाएंगी।

लॉन्ग बैक गाउन

    अगर आपका बजट अच्छा है, तो आपको इस तरह का गाउन ड्रेस कैरी करना चाहिए। ये पहनने के बाद आप बहुत ही कमाल की लगेंगी।

येलो बॉडीकॉन सूट

    नोरा की तरह अगर फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह का बॉडीकॉन सूट आपको जरूर कैरी करना चाहिए। न्यू ईयर पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट रहेगा।

    आप भी न्यू ईयर पार्टी इस तरह से तैयार हो सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com