फैशन: दुल्हन की सहेलियां ऐसे जमाएं स्वैग
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,22:45 IST
www.herzindagi.com
कजिन या सहेली की शादी में हिस्सा लेने के लिए अपने ऑउटफिट्स को लेकर परेशान हैं, तो यहां दिखाए ड्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
गोल्डन या सिल्वर कलर करें ट्राई
दोस्त या कजिन की शादी में आप थोड़ा हटकर गोल्डन या सिल्वर कलर का लहंगा कैरी करें।
रेड से रहें दूर
शादी में रेड कलर दुल्हन के लिए ही रहने दें। आप पिंक या लिलैक कलर की ड्रेस स्टाइल करें।
लाइट कपड़े पहनें
शादी एन्जॉय करनी है तो कम कढ़ाई वाले लेकिन सुंदर कपड़े पहनें। आप एक्वा ब्लू कलर की ड्रेस पहन सकती हैं।
यलो ड्रेस में जमाएं स्वैग
मेहंदी, हल्दी या शादी चाहे कोई भी फंक्शन हो पीला रंग हर मौके पर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।
साड़ी करें स्टाइल
दुल्हन की खास हैं तो क्यों ना शादी में साड़ी स्टाइल करें। ये आपको यूनीक लेकिन खूबसूरत लुक देगी।
हटकर लगेगी प्रिंट ड्रेस
आप फ्लोरल प्रिंट लहंगा भी अपनी दोस्त की शादी में कैरी कर सकती हैं।
फ्यूज़न लुक
सफेद सैटिन शर्ट के साथ लहंगे को स्टाइल करें। इसके साथ लेयर्ड ज्वेलरी लुक एन्हांस करेगी।
शरारा
ब्राइडमेड के लिए हेवी शरारा भी काफी अच्छा ऑप्शन है। आप इसे भी मिनिमल लुक के लिए कैरी कर सकती हैं।
कोटी वाला गाउन
आप स्टाइलिश कोटी वाला गाउन पहनकर अपनी अपनी फ्रेंड की शादी में स्टाइलिश दिख सकती हैं।
अनारकली सूट
एलीगेंट लुक के लिए आप सिंपल अनारकली सूट को ज्वेलरी के साथ टीम-अप कर सकती हैं।
गाउन
आप अपनी दोस्त की शादी में गाउन भी कैरी कर सकती हैं।
चिकनकारी लहंगा
आप चिकनकारी का लहंगा भी सोनम कपूर की तरह स्टाइल कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें