दिव्या खोसला कुमार से लें फैशन इंस्पिरेशन
Smriti Kiran
www.herzindagi.com
एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार अपने लुक्स को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। इनके स्टाइल को देखकर इनके उम्र का पता कर पाना बेहद मुश्किल है।
इनके स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस व खूबसूरती किसी कॉलेज गोइंग गर्ल से कम नहीं है। आइए देखते हैं इनके फैशन स्टाइल, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
व्हाइट शॉर्ट ड्रेस
दिव्या खोसला की इस व्हाइट टेक्सचर फूल स्लीव शॉर्ट ड्रेस को आप भी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। साथ में मैचिंग हील्स और लॉन्ग ईयररिंग्स में दिव्या बेहद प्रीटी लग रही हैं।
पैंट-ब्लेजर स्टाइल
लाइनिंग पैटर्न पैंट व ब्लेजर स्टाइल में दिव्या काफी स्मार्ट नजर आ रही हैं। इस लुक को आप भी ऑफिस के लिए कैरी कर सकती हैं।
क्रीमी लहंगा स्टाइल
क्रीम कलर की सितारे वाली इस लहंगे में दिव्या काफी सुंदर दिख रही हैं। आप भी इस स्टाइल को किसी मैरिज फंक्शन के कैरी कर सकती हैं।
सिल्क साड़ी
रेड गोल्डन मिक्स सिल्क साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज और बालों में जुड़ा व फूल में दिव्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस स्टाइल को आप भी किसी ट्रेडिशनल फंक्शन पर ट्राई कर सकती हैं।
शरारा सूट स्टाइल
शरारा सूट स्टाइल के साथ हैवी मैचिंग इयररिंग्स में दिव्या का लुक काफी सिंपल और अट्रैक्टिव लग रहा है। इस लुक को आप भी ट्राई कर सकती हैं।
लहंगा लुक
अगर आपको किसी फंक्शन के लिए लहंगा कैरी करना है तो दिव्या के इस स्टाइल को आप फॉलो कर सकती हैं। शॉर्ट हेयर के साथ भी लहंगा स्टाइल अच्छा लग रहा है।
शिमरी स्कर्ट विद ब्लेजर स्टाइल
दिव्या ने छोटी सी शिमरी स्कर्ट, ऑरेंज शर्ट और पिंक प्रिंटेड ब्लेजर को पेयर किया है। इस कलरफुल ड्रेस में दिव्या किसी भी नई एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं।
लहंगा स्टाइल
किसी फ्रेंड्स की शादी फंक्शन के लिए अगर आपको इंस्पिरेशन चाहिए तो दिव्या के इस लहंगा स्टाइल से ले सकती हैं। इस लुक में आप भी काफी सुंदर दिखेंगी।
नियोन ड्रेस
दिव्या खोसला कुमार इस तस्वीर में काफी बोल्ड दिख रही हैं। उन्होंने नियोन ग्रीन रंग की आउटफिट कैरी की है। ब्रालेट टॅाप के साथ मैचिंग जैकेट पहन रखा है, जो फ्रंट ओपन है। वहीं साथ में पैंट पेयर की हैं।
शर्ट विद सीक्वेंड स्कर्ट
दिव्या व्हाइट शर्ट के साथ सीक्वेंड स्कर्ट कैरी की है। अगर आप भी कॉकटेल पार्टी में डिफ्रेंट लुक चाहती हैं तो दिव्या के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
पर्पल मोनोक्रोम लुक
दिव्या पर्पल मोनोक्रोम लुक के साथ हूप स्टाइल इयररिंग, ब्रेसलेट और हील्स पेयर की हैं। अगर आपको ब्राइट कलर ज्यादा पसंद है तो दिव्या खोसला की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी फैशन से जुड़ी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com