पार्टी में जानें के लिए साड़ी लुक्स तलाश रही हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के यह 8 साड़ी स्टाइल्स देख सकती हैं।
@deepikapadukone/instagram
यलो रफल्ड साड़ी
अगर आप समर ईवनिंग कॉकटेल पार्टी के लिए कुछ डिफ्रेंट साड़ी लुक चाहती हैं तो आप दीपिका पादुकोण की इस यलो रफल्ड साड़ी पर एक बार जरूर गौर फरमाएं।
@deepikapadukone/instagram
रेड और पिंक शेड साड़ी
किसी इंगेजमेंट पार्टी में जाना है तो उसके लिए दीपिका पादुकोण का यह लुक बेस्ट है। दीपिका ने रेड और पिंक शेड की सिंपल साड़ी पहनी है और साथ में मोती का खूबसूरत चोकर और रानी हार क्लब किया है।
@deepikapadukone/instagram
व्हाइट चिकन साड़ी
गर्मियों के मौसम के लिए दीपिका पादुकोण की यह व्हाइट चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी भी बेस्ट है। इस लाइट वेटेड साड़ी को गर्मियों के मौसम में आराम से कैरी किया जा सकता है।
@deepikapadukone/instagram
आइवरी कलर साड़ी
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ दीपिका ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर सब्यासाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है। समर डे पार्टी के लिए यह आइवरी कलर की साड़ी बेस्ट है।
@deepikapadukone/instagram
कैंडी स्ट्राइप्ड साड़ी
सिंपल लुक वाली इस कैंडी स्ट्राइप्ड साड़ी को दीपिका ने डिजाइनर ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना है। यह साड़ी फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन की है। साड़ी के साथ दीपिका ने सब्यासाची की सिग्नेचर बेल्ट भी पहनी है।
@deepikapadukone/instagram
कांजीवरम साड़ी
अगर आप किसी पार्टी में गोल्ड कांजीवरम साड़ी पहनना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इस तस्वीर में दीपिका ने बेहद खूबसूरती के साथ सब्यासाची की डिजाइन की हुई गोल्ड कांजीवरम साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ दीपिका ने खूबसूरत ज्वेलरी भी कल्ब की है।
@deepikapadukone/instagram
ब्लैक साड़ी
वैसे तो गर्मियों में ब्लैक कलर से अमूमन महिलाएं दूर ही रहती हैं मगर, पार्टी में जानें के लिए आप गर्मियों में भी ब्लैक कलर को कैरी कर सकती हैं। दीपिका की इस तस्वीर कों देखें। इसमें दीपिका ने सिंपल ब्लैक शिफॉन साड़ी को टर्टिल नेक डिजाइनर ब्लैक ब्लाउज के साथ पहना है। आप भी इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।
@deepikapadukone/instagram