Saree Designs: लेटेस्ट सेलिब्रिटीज बेस्ट साड़ी लुक्स देखें


Anuradha Gupta
2023-02-13,19:35 IST
www.herzindagi.com

    साड़ी के लेटेस्‍ट डिजाइंस तलाश रही हैं तो आपको भी एक बार यह स्‍टोरी जरूरी देखनी चाहिए। इसमें आपको सेलिब्रिटीज के लेटेस्‍ट साड़ी लुक्‍स देखने को मिलेंगे।

आलिया भट्ट साड़ी लुक

    आलिया भट्ट ने इस तस्‍वीर में सावन गांधी की डिजाइन की हुई साड़ी कैरी की है। ब्‍लश पिंक कलर की इस साड़ी में ग्‍लास बीड्स और कटदाना वर्क किया गया है।

शिल्‍पा शेट्टी साड़ी

    इस साड़ी लुक में शिल्‍पा कमाल की नजर आ रही हैं। उन्‍होंने कस्‍टमाइज साड़ी ड्रेस पहनी है। आपको बाजार में इस तरह की साड़ी में ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।

कृति सेनन

    कृति सेनन ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी कैरी की है। गोल्‍डन साड़ी के साथ कृति ने सिल्‍वर सीक्‍वेंस वर्क वाला ब्‍लाउज पहना हुआ है।

करीना कपूर साड़ी

    करीना कपूर ने भी मनीष मल्‍होत्रा के सिग्‍नेचर सीक्‍वेंस वर्क वाली बेबी पिंक कलर की साड़ी कैरी की हुई है। इस तरह की साड़ी भी आपको बाजार में मिल जाएगी।

करिश्‍मा कपूर

    अगर आप लाइट वेट डिजइानर साड़ी की तलाश में हैं तो सिल्‍क में आपको प्रिंट साड़ी में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में करिश्‍मा कपूर ने भी ऐसी ही साड़ी कैरी की गई है।

श्‍लोका मेहता

    श्‍लोका मेहता ने ब्‍लैक कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनी है। इसमें मल्‍टी कलर थ्रेड से एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। इस तरह की साड़ी भी आपके ऊपर बहुत ज्‍यादा खूबसूरत नजर आएगी।

अथिया शेट्टी

    अथिया शेट्टी ने इस तस्‍वरी में डिजाइनर कांजीवरम साड़ी कैरी की है। शादी विवाह के फंक्‍शन में आप भी इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

    यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। ऐसी और जानकारी पाने के लिए जुड़ी रहें Herzindagi.com से।