सिंपल ब्लैक जींस को ऐसे करें स्टाइल
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
अपनी सिंपल सी ब्लैक जींस को आप इन तरीकों से स्टाइल कर नया लुक पा सकती हैं।
स्वेट शर्ट के साथ पहनें
सिंपल ब्लैक जींस को आप अपनी किसी भी स्वेट शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
कैजुअल लुक
आप स्लिम फिट ब्लैक जींस के साथ कोई भी डार्क कलर स्वेट शर्ट कैरी कर सकती हैं।
डिफरेंट लुक के लिए
ब्लैक कलर की बैगी जींस के साथ ऑफ व्हाइट क्रॉप स्वेटर आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा।
सफेद टी शर्ट
ब्लैक जींस को आप अपनी व्हाइट टी शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
ओवरसाइज़ जैकेट
स्ट्रेट कट ब्लैक जींस को आप ओवरसाइज़ जैकेट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
मोनोक्रोम लुक
ब्लैक जींस को आप ब्लैक लेदर जैकेट के साथ स्टाइल कर चिक लुक पा सकती हैं।
फॉर्मल लुक
व्हाइट शर्ट के साथ आप ब्लैक जींस को ऑफिस के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
स्ट्राइप टी शर्ट
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप टी शर्ट के साथ आप सिंपल रेगुलर फिट ब्लैक जींस को स्टाइल कर सकते हैं।
लूजर के साथ
लाइट कलर के लूज क्रॉप स्वेटर के साथ भी आप अपनी सिंपल ब्लैक जींस को स्टाइल कर सकती हैं।
ब्राउन या ग्रे से करें मैच
आपकी ब्लैक जींस को आप ब्राउन या ग्रे कलर के टॉप के साथ भी बहुत अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं।
डेनिम जैकेट के साथ
ब्लैक स्ट्रेट कट जींस को आप ब्लू डेनिम जैकेट के साथ स्टाइल कर परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
स्टाइलिश फुटवियर के साथ
लाइट कलर के बूट्स या हील्स के साथ भी आपकी ब्लैक जींस काफी क्लासी दिखेगी।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com