बैंगल्स को ऐसे करें स्टाइल


Smriti Kiran
2022-01-25,17:49 IST
www.herzindagi.com

    अक्सर हम महसूस करते हैं कि अगर मंहगे कपड़ों पर ट्रेंडी चूड़ियों को मैच कर नहीं पहना है तो लुक में कमी रह जाती है।

    इसलिए अपनी साड़ी या किसी भी एथनिक ड्रेस पर लुक के हिसाब से मैचिंग चूड़ियां जरूर पहनें। यह आपके स्टाइल में चार-चांद लगा देगा।

    आइए आज हम जानेंगे डिफरेंट और ट्रेंडी चूड़ियों के बारे में, जिन्हें पहनकर आप बेहद स्टाइलिश लग सकती हैं।

राजस्थानी बैंगल्स स्टाइल

    राजस्थानी चूड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह की चूड़ियां शाही लुक देती हैं। आप भी इन चूड़ियों को ट्राई करें।

रंग-बिरंगे बैंगल्स स्टाइल

    रंग-बिरंगी चूड़ियों को आप किसी भी कलर की साड़ी पर मैच करके पहन सकती हैं। यह आपके लुक को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाएगी।

शाइनिंग मेटल की चूड़ियां

    इन दिनों मेटल की चूड़ियां ज्यादातर लड़कियों की पहली पसंद बन गई है। आप इसे कुर्ते पर भी पहन सकती हैं। साड़ी के साथ इसे डिफरेंट कलर में सेट करके पहनें।

लाल चूड़ियां

    सुहागन महिलाओं के लिए लाल चूड़ियां कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। इसे हर तीज-त्योहार पर पहनी जा सकता है।

लाल चूड़ियों का ट्रेंड

    लेकिन अगर आप फेस्टिव सीजन में लाल चूड़ियां पहनना चाहती हैं तो इसमें अलग-अलग कलर की चूड़ियों को मिक्स करके पहनें। ज्यादा अच्छा लगेगा।

लाल चूड़ियों को ऐसे करें सेट

    कांच की लाल चूड़ियों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसे गोल्डन कलर के मोटे बैंगल के साथ सेट करके पहन सकती हैं। साथ ही इसे हरे रंग की चूड़ियों से मैचिंग भी कर सकती हैं।

लाह की चूड़ियां

    लाह की चूड़ियों को अक्सर महिलाएं पूजा-उत्सव में पहनना पसंद करती हैं। इसे आप अपने ड्रेस के साथ मैचिंग करके खरीद सकते हैं।

बैंगल बॉक्स

    चूड़ियों को आर्गेनाइज तरीके से रखने के लिए प्लास्टिक, वुडन व मेटल के बैंगल बॉक्स का इस्तेमाल करें। इसमें चूड़ियों को सेट करके रखना बेहद आसान है।

जिप लॉक बैग का करें इस्तेमाल

    आर्टिफिशियल बैंगल्स को स्टोर करने के लिए जिप लॉक बैग का यूज करें। इसमें चूड़ियों के डिजाइन खराब नहीं होते हैं। यह बैंगल्स को स्टोर करने का एक अच्छा ऑप्शन है।

बैंगल्स ज्वैलरी स्टैंड

    डेली वियर में पहनने वाली चूड़ियों को रखने के लिए बैंगल्स ज्वैलरी स्टैंड का इस्तेमाल करें। रोज चूड़ियां निकालने और पहनकर रखने के लिए यह एक आसान ऑप्शन हो सकता है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें