एक्ट्रेस ने देसी लुक्स में ढाया कहर
Megha Jain
2023-01-04,14:20 IST
www.herzindagi.com
गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल की फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह रील लाइफ में तो इंडियन्स कैरी करती ही हैं। लेकिन, एक्ट्रेस को रियल लाइफ में भी देसी रहना पसंद हैं। उनका इंडियन कलेक्शन बेहद ही ग्लैमरस है। चलिए, आप भी एक नजर डालें -
ब्लू लहंगा लुक
आयशा ने ब्लू कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने बोल्ड ब्लाउज पेयर किया है और दुपट्टे को श्रग स्टाइल में कैरी किया है।
रेड सूट
आयशा ने रेड कलर का स्लीव्लेस सूट कैरी किया है। इस सूट को आप भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई करके सुंदर लग सकते हैं।
मल्टीकलर लहंगा
आयशा ने मल्टीकलर का डिजाइनर लहंगा कैरी किया है। इसका स्लीव्लेस ब्लाउज इसे और अट्रैक्टिव बना रहा है।
पिंक साड़ी
एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी के साथ हेवी ज्वेलरी कैरी की है। इस साड़ी को वेडिंग फंक्शन्स में आप भी ट्राई कर सकती हैं।
रेड साड़ी लुक
आयशा ने डार्क रेड कलर की जालीदार साड़ी कैरी की है। इसके साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज उनके आउटफिट की शोभा बढ़ा रहा है।
ब्लू लुक
एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का कढ़ाईदार लहंगा पहना है। इसके साथ मैचिंग दुपट्टा और पिंक ज्वेलरी कैरी की है।
येलो साड़ी
एक्ट्रेस ने येलो कलर की साड़ी कैरी की है। इस साड़ी के साथ उन्होंने ग्रीन ज्वेलरी कैरी की है जिसमें वे बहुत प्यारी लग रही है।
आप भी आयशा के इन ट्रेडिशनल आउटफिट्स को वेडिंग सीजन में ट्राई करके ब्यूटीफुल लग सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।