By Anuradha Gupta

एथनिक लुक के साथ कैरी कर सकती ये 8 बैग्‍स

16 June 2020 www.herzindagi.com

एथनिक लुक के साथ आप बैग कैरी करना चाहती हैं तो यह 7 विकल्‍प मौजूद हैं। आप आउटफिट के साथ इनमें से अपने लिए किसी भी बैग को चुन सकती हैं

स्लिंग बैगस

अगर आप खादी की साड़ी पहनी हैं तो उसके साथ स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी क्‍लासी बना देगा

राजस्‍थानी क्विल्‍टेड बैग्‍स

अगर आप राजस्‍थानी लुक वाली साड़ी पहन रही हैं या फिर लेहंगे के साथ मल्‍टी थ्रेड वाला बैग या पर्स तलाश रही हैं तो राजस्‍थानी क्विल्‍टेड बैग्‍स एक अच्‍छा विकल्‍प है

पोटली बैग

हेवी एम्ब्राइडरी वाली साड़ी पहन रही हों या फिर अनारकली सूट, मैचिंग का पोटली बैग आपके लुक और भी बेहतर बना देगा

बंजारा बैग

राजस्‍थानी बैग जैसे दिखने वाले इन बैगस को आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह बैग्‍स लॉन्‍ग स्‍कर्ट और कुर्ती के साथ बहुत ही अमेजिंग लगते हैं

शांतिनिकेतन बैग

टैन लेदर या सब्सटिट्यूट लेदर से बने ये बैग्‍स पश्चिम बंगाल की ट्रेडिशनल आर्ट को दर्शाते हैं। इन्‍हें भी साड़ी या सूट के साथ कैरी किया जा सकता है

कश्मीरी हैंड बैग

कश्मीरी कढ़ाई वाले बैग्स और क्लच एथनिक आउटफिट के साथ कैरी किए जा सकते हैं। इन बैग्स का वजन भी कम होता है और ये कई शेप और डिजाइन में आते हैं

क्लच बैग

क्‍लच बैग बहुत ही हैंडी होते हैं। यह कई डिजाइन और शेप में आते हैं। इसे किसी भी एथनिक पार्टी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं

एथनिक लुक के साथ बैग्‍स के ये 7 विकल्‍प आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। स्‍टाइलिंग और फैशन टिप्‍स के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।