By Anuradha Gupta
02 June 2020
www.herzindagi.com

अनीता हसनंदानी के 10 ग्‍लैमरस
साड़ी लुक्‍स

साड़ी में भी आप ग्लैमरस दिख सकती हैं अगर आप टीवी एक्‍ट्रेस अनीता हसनंदानी के ये 10 साड़ी लुक्‍स को फॉलो करें

@anitahassanandani/instagram

चिकनकारी वर्क वाली इस सफेद साड़ी पर मुकैश का भी काम किया गया है। इसे साड़ी को फॉलिंग पल्‍लू के साथ अनीता ने ड्रैप किया है।

@anitahassanandani/instagram

पोलका डॉट प्रिंट वाली इस साड़ी के साथ अनीता ने ब्‍लैक नेट डिजाइनर ब्‍लाउज पहना है

@anitahassanandani/instagram

अनीता ने ब्‍लू कलर की शिफॉन साड़ी को फ्रिल डिटेलिंग स्‍लीव्‍ज वाला ब्‍लाउज के साथ डिफ्रेंट स्‍टाइल में ड्रैप किया है

@anitahassanandani/instagram

नाइट पार्टी के लिए परफेक्‍ट ब्‍लैक कलर की नेट साड़ी में अनीता कमाल की नजर आ रही हैं

@anitahassanandani/instagram

रेड रफल साड़ी के साथ अनीता ने रेड और गोल्‍डन ब्रोकेड ब्‍लाउज पहना है, जो उनके साड़ी के लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है

@anitahassanandani/instagram

पिस्‍ता ग्रीन कलर की शीयर लुक वाली साड़ी को किसी भी समर पार्टी में पहना जा सकता है

@anitahassanandani/instagram

सिल्‍वर सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी को अनीता ने बेहद खूबसूरती से कैरी किया हुआ है

@anitahassanandani/instagram

अनीता ने इस लुक में श्रग के साथ अपनी साड़ी को अलग स्‍टाइल दिया है

@anitahassanandani/instagram

फैशन की और टिप्‍स जाननें के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com