गुड़ चना साथ में खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे


Smriti Kiran
2023-03-07,16:36 IST
www.herzindagi.com

    स्वस्थ और ताकतवर शरीर के लिए खानपान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। आइए इसी सिलसिले में जानें गुड़ चना खाने के अनसुने फायदों के बारे में

इम्यूनिटी बूस्ट करे

    रोजाना मुट्ठीभर चना और गुड़ साथ में खाने से इम्यूनिटी मजबूत बनती है। दरअसल, इसमें मोजूद पोषक तत्व सेहत के लिए रामबाण माने जाते हैं।

कब्ज दूर करे

    चना और गुड़ साथ में खाने से कब्ज व गैस की समस्या नहीं होती है। अगर आप पाचन से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो गुड़ चना जरूर खाएं।

ताकत बढ़ाए

    गुड़ और चना दोनों में मौजूद पोषक तत्व शरीर को अंदर से मजबूती प्रदान करते हैं। रोजाना मुट्टीभर चना के साथ थोड़ा सा गुड़ खाकर आप कमजोरी दूर कर सकते हैं।

दिमाग तेज बनाए

    गुड़ चना खाने से दिमाग भी तेज बनता है। इसके लिए रोजाना सुबह एक्सरसाइज के बाद भिगोया हुआ काला चना के साथ गुड़ का सेवन करें।

पीरियड्स की गड़बड़ी को दूर करे

    अगर आपके भी पीरियड्स रेगुलर नहीं होते हैं या फिर ब्लिडिंग सही से नहीं होती है तो आप गुड़ चना का सेवन करें। इससे आप फर्क देख सकती हैं।

वजन कम करे

    इन सब के अलावा गुड़ चना खाने से स्किन व दांत चमकदार बनते हैं, साथ ही मेटाबॉलिज्म तेज होता है और वजन कम होता है।

पोषण से भरपूर चना गुड़

    चना में मौजूद पोषक तत्व की वजह से इसे सेहत के लिए पावरहाउस कहा जाता है तो वहीं गुड़ में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, जस्ता, आयरन और सेलेनियम महिलाओं के लिए रामबाण माने जाते हैं।

    आप भी गुड़ चना खाएं और सेहतमंद बने रहें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com