मरीन ड्राइव
के अनोखे फैक्ट्स
By Shruti Dixit
03 December 2020
www.herzindagi.com
मुंबई शहर में अगर आपने मरीन ड्राइव नहीं देखा तो समझिए कुछ भी नहीं देखा। ये बहुत ही फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
बहुत सारे लोग यहां आकर सनसेट देखते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस जगह से जुड़े कई रोचक फैक्ट्स हैं।
#1
मरीन ड्राइव नहीं है इसका असली नाम
समुद्र के किनारे से सटी 3.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क का असली नाम है नेता जी सुभाष चंद्र रोड।
दरअसल, ये फेल प्रोजेक्ट का नतीदा है। यहां 440 एकड़ में एक विषाल प्रोजेक्ट की स्थापना की गई थी, लेकिन सिविल वॉर के साथ-साथ कई कारणों से ये लटक गया और अंत में 17 एकड़ में बेमेल मरीन ड्राइव बनकर तैयार हुई।
मरीन ड्राइव काफी मजबूत है जिसे 72 साल तक रिपेयर की जरूरत नहीं पड़ी। 2012 में सुरक्षा के लिहाज से इसकी रिपेयरिंग हुई।
हाल ही में मरीन ड्राइव का नाम UNESCO वर्ल्ड हैरीटेज साइट में जोड़ा गया है जो 19 वीं सदी का Neo-Gothic (विक्टोरियन जमाने का) आर्किटेक्चर है ।
यहां का रेंट अभी भी 1947 का तय किया हुआ है। कई किराएदार तो 300 रुपए प्रति माह में टिके हुए हैं और जगह खाली नहीं कर रहे।
ये सिर्फ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं बल्कि एक बिजनेस हब है जिसमें कई ऑफिस और बिल्डिंग हैं।