अगरतला शहर प्राकृतिक खूबसूरती का भंडार लिए बैठा है। अगर आप नार्थ ईस्ट घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको एक बार यहां ज़रूर घूमने जाना चाहिए।
पूर्व भारत का ये शहर हिमाचल और उत्तराखंड से कम खूबसूरत नहीं है। एक बार घूमने के बाद बार-बार यहां जाना चाहेंगे आप।